
सलमान खान को किसने दी मारने की धमकी?
सलमान खान की एक मुश्किल खत्म नहीं होती कि दूसरी शुरू हो जाती है. लंबे वक्त से लॉरेंस बिश्नोई गैंग वाले सुपरस्टार के पीछे पड़े हुए हैं. कई बार जान से मारने की धमकी तो मिली ही, साथ ही गैलेक्सी के बाहर फायरिंग भी हुई थी. सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से उनकी सिक्योरिटी टाइट है. हालांकि, कई महीनों बाद बीते 14 अप्रैल को सलमान खान को धमकी मिलती है. पुलिस के मुताबिक, धमकी मुंबई के वर्ली वाले ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर दी गई थी. लेकिन सलमान खान का ये नया दुश्मन आखिर है कौन? जानिए.
सलमान खान को मिली धमकी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जिसके बाद धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुटी पुलिस को जल्द ही सफलता मिल गई. धमकी देने वाले शख्स की पहचान हो चुकी है. यह 26 साल का एक लड़का है, जिसका नाम मयंक पांड्या बताया जा रहा है.
क्यों सलमान को भेजा मौत का संदेश?
सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स वडोदरा के रवाल गांव में रहता है. जिसका नाम मयंक पांड्या है. 14 अप्रैल को मुंबई पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ करने गई थी. हालांकि, कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद पता लगा कि 26 साल के लड़के की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वहीं, उसे आगे की पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें
धमकी देने वाले का चल रहा इलाज
सलमान को धमकी देने वाले शख्स के परिवार से भी पुलिस ने पूछताछ की है. इस दौरान जांच में पता लगा कि लड़के की दिमागी हालत ठीक नहीं है. पिछले 11 साल से उसका इलाज चल रहा है. वहीं, जल्द ही वो अपने परिवार के साथ मुंबई आकर पुलिस को अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाएगा. हालांकि, मामला साफ होने में अभी वक्त लगेगा. जिसे देखते हुए सलमान खान की सिक्योरिटी को टाइट कर दिया गया है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाद पुलिस की तैनाती हो चुकी है. वहीं घर के बाहर किसी भी अनजान शख्स को गाड़ी खड़े करने के लिए भी मना किया गया है.
पुलिस ने कितने दिन का वक्त दिया?
हालांकि, 26 साल के मयंक पांड्या को तीन दिन के अंदर ही पुलिस के सामने पहुंचकर स्टेटमेंट दर्ज करवाना होगा. दरअसल सलमान खान को पहले भी इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं. जिसके बाद घर के बाहर फायरिंग तक हुई थी. लेकिन फिलहाल यह मामला दूसरी तरफ हिंट दे रहा है. बावजूद इसके पुलिस जल्द से जल्द सबकुछ पता लगाने की कोशिशों में जुटी है.