fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में लगी आग पर सरकार सख्त, DyCM ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश, 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट


लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में लगी आग पर सरकार सख्त, DyCM ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश, 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की होगी जांच

लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में सोमवार (14 अप्रैल ) की रात आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाल कर उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक मरीज की मौत हो गई है. वहीं अब इस घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव की तरफ से जांच के लिए पत्र जारी किया गया है.

उप मुख्यमंत्री का कहना है कि इस मामले में अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसे लेकर भी जांच कमेटी अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी. डिप्टी सीएम के मुताबिक अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.

15 दिनों के अंदर सौंपी जाएगी रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि प्रमुख सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा को जांच के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. यह जांच कमेटी आग लगने के कारण, किसी भी प्रकार की लापरवाही या दोषी की पहचान और भविष्य में आगे इस प्रकार की घटनाओं के बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने संबंधित अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराएगी.

इस कमेटी के अध्यक्ष चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक को बनाया गया है. वहीं कमेटी के सदस्यों में विद्युत सुरक्षा निदेशालय के निदेशक, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक, अग्निशमन विभाग द्वारा नामित अधिकारी के साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं (विद्युत) के अपर निदेशक को शामिल किया गया है. ये टीम घटना की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घटना में एक शख्स की मौत

वहीं घटना के बाद से लोकबंधु अस्पताल में आग की घटना के बाद से मरीजों को एडमिट करना बंद कर दिया गया है. मरीजों को OPD में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की जांचें ठप हो गई हैं. वहीं मरीजों को 3 दिन की दवाएं देने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को बलरामपुर, सिविल, लोहिया और केजीएयू में भर्ती कराया गया है. आग लगने की वजह से अस्पताल में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया. वहीं इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular