
मौसम का हाल
देश के पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में मौसम का मिजाज एकदम उलट है. जहां राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है, वहीं पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में आगामी चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी संभव है.
पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 से 17 अप्रैल के बीच पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 45-46 डिग्री तक पारा चढ़ सकता है. इन इलाकों में ऊष्ण लहर और कहीं-कहीं तीव्र ऊष्ण लहर की चेतावनी दी गई है. पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी, जयपुर और भरतपुर संभागों में भी 15 से 18 अप्रैल तक 42-44 डिग्री तापमान के साथ लू चलने की आशंका जताई गई है.
सबसे गर्म बाड़मेर
राजस्थान में सोमवार को बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं फलोदी में पारा 44.2 डिग्री, जैसलमेर में 44 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 41.7 डिग्री, जालौर में 41.6 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री, कोटा और डबोक (उदयपुर) में 40.2 डिग्री, जबकि जयपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल में मौसम ने करवट ले ली है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और बांग्लादेश क्षेत्र में बने चक्रवाती घेरे के कारण 14 से 18 अप्रैल के बीच कई जिलों में बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने और आंधी-तूफान की संभावना है.
आंधी-तूफान के साथ कहां होगी बारिश?
राज्य के दक्षिणी हिस्से में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान तथा नादिया जैसे जिलों में हवा की रफ्तार अधिक रहने की संभावना है. उत्तरी हिस्सों में भी 17 अप्रैल तक एक-दो स्थानों पर आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग ने दोनों ही राज्यों के लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है.