fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

राजस्थानः कांग्रेस MLA की दबंगई के बाद BJP नेता की धमकी, कहा- कहीं दिखी तो उसे 2 थप्पड़ मारूंगी


राजस्थानः कांग्रेस MLA की दबंगई के बाद BJP नेता की धमकी, कहा- कहीं दिखी तो उसे 2 थप्पड़ मारूंगी

घटना का वायरल हो रहा वीडियो

राजस्थान के सवाई माधोपुर में आंबेडकर की प्रतिमा पर नामकरण की पट्टिका लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. अब यह विवाद 2 महिला नेताओं के बीच आ गया है. कांग्रेस की महिला विधायक ने पहले बीजेपी नेता के साथ मारपीट और बदसलूकी की. इसके जवाब में बीजेपी की एक महिला प्रधान ने विधायक को थप्पड़ मारने की धमकी दी है.

सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती की पूर्वसंध्या पर आंबेडकर की प्रतिमा पर नामकरण की पट्टिका लगाने को लेकर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच शुरू विवाद काफी बढ़ गया है. बामनवास से कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा ने पट्टिका लगाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित के साथ मारपीट की और बदसलूकी भी की.

मेरी ओर खाने पड़ेंगे 2 थप्पड़ः शशिकला

इस प्रकरण के बाद आज मंगलवार को बौंली कस्बे में बीजेपी की ओर से एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बामनवास प्रधान शशिकला मीणा इस घटना से बेहद नाराज दिखीं. प्रधान शशिकला मीणा ने विधायक इंदिरा के खिलाफ जमकर हमला बोला. शशिकला ने बरसते हुए यहां तक कह दिया कि विधायक इंदिरा मीणा उन्हें अगर कहीं मंच पर मिल गई तो उसे दो थप्पड़ मेरी ओर से खाने पड़ेंगे.

शशिकला ने महिला विधायक को सबक सिखाने की बात करते हुए यह भी कहा कि जब विधायक इंदिरा मीणा पार्टी के नेता के साथ बदसलूकी कर रही थीं तब ही उन्हें थप्पड़ रख देना चाहिए था. जिससे विधायक की अक्ल ठिकाने आ जाती. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक इंदिरा मीणा ने समूचे क्षेत्र में लूटमार मचा रखी है. इसका जवाब पूरी तरह से दिया जाएगा. बीजेपी की इस बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

महिला विधायक इंदिरा की हरकत वायरल

इससे पहले सवाई माधोपुर के बौंली कस्बे में रविवार की रात तब हंगामा हो गया जब आंबेडकर सर्किल पर नामपट्टिका लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी बीच कांग्रेस विधायक इंदिरा ने गाड़ी में बैठे बीजेपी नेता का कॉलर पकड़ कर खींचा. घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया. विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से हालात संभाला.

हुआ यह कि विधायक इंदिरा ने बीजेपी नेताओं पर शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगा लिया. जबकि बीजेपी के नेताओं ने दो साल पहले प्रतिमा का अनावरण होने के बाद अब रातोंरात नाम पट्टिका लगाने पर आपत्ति जताई. धीरे-धीरे यह विवाद काफी बढ़ गया और विधायक अपना आपा खो बैठीं.

उन्होंने ना केवल बीजेपी के कई नेताओं को बुरा भला कहा, बल्कि एक नेता की गाड़ी पर चढ़कर उनका कॉलर तक खींच लिया. इस दौरान उनकी बीजेपी के कुछ नेताओं के साथ हाथापाई भी हुई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular