fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

रमनदीप सिंह ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, 9 साल बाद हुआ श्रेयस अय्यर के साथ ये हादसा, देखें Video


रमनदीप सिंह ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, 9 साल बाद हुआ श्रेयस अय्यर के साथ ये हादसा, देखें Video

केकेआर के रमनदीप सिंह ने श्रेयर अय्यर का शानदार कैच पकड़ा. (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 31वें मैच में केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने PBKS की कमर तोड़ कर ही रख दी. उन्होंने पावर प्ले में ही तीन विकेट लेकर पंजाब किंग्स को मुसीबत में डाल दिया. लेकिन इन तीन विकेट पर एक और खिलाड़ी का बहुत बड़ा योगदान है. उस खिलाड़ी का नाम है रमनदीप सिंह. रमनदीप ने शानदार तीन कैच लेकर केकेआर टीम को खुशी का मौका दिया. इसके अलावा पंजाब किंग्स के कप्तान इस मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुए. केकेआर के खिलाफ 9 साल बाद श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए हैं.

रमनदीप सिंह ने लगाई कैचों की हैट्रिक

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में हर्षित राणा की गेंदों पर रमनदीप सिंह ने तीन शानदार कैच लपके. जिससे पंजाब की कमर ही टूट गई. पंजाब किंग्स ने चौथे ओवर में पहला विकेट गंवाया. ओवर की दूसरी बॉल हर्षित राणा ने शॉर्ट पिच फेंका, प्रियांश आर्या ने फ्लिक किया, लेकिन बॉल स्क्वेयर लेग की ओर चली गई. बाउंड्री पर रमनदीप सिंह ने आसान सा कैच पकड़ लिया. प्रियांश ने 12 गेंद पर 22 रन बनाए. PBKS ने चौथे ओवर में दूसरा विकेट भी गंवा दिया. KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ओवर की चौथी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कट शॉट खेला, लेकिन डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर रमनदीप सिंह ने शानदार डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया. श्रेयस खाता भी नहीं खोल सके. हर्षित राणा ने पावर प्ले के अंदर ही पंजाब को चौथा झटका दिया. पावरप्ले की आखिरी गेंद पर हर्षित ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ बॉल फेंकी. प्रभसिमरन ने कट शॉट खेला, लेकिन प्वाइंट पर रमनदीप सिंह के हाथों कैच हो गए. प्रभसिमरन ने 30 रन बनाए. पंजाब ने पावरप्ले के 6 ओवर में 54 रन बनाए.

ये भी पढ़ें

केकेआर के खिलाफ तीसरी बार शून्य पर आउट हुए श्रेयस

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. उनको केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने रमनदीप के हाथों कैच कराया. अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल सके. आईपीएल में यह पांचवां मौका है जब अय्यर जीरों पर आउट हुए हैं. जबकि केकेआर के खिलाफ वह तीसरी बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. केकेआर के खिलाफ वह आईपीएल के सीजन 2016 में दो बार शून्य पर आउट हुए थे. इसके अलावा 2016 में आरसीबी के खिलाफ और 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अय्यर शून्य पर आउट हुए हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular