fbpx
Wednesday, April 23, 2025
spot_img

‘ये कमिश्नर की गाड़ी है’… नीली बत्ती लगी बोलेरो को CO ने रोका तो बोला ड्राइवर, अंदर बैठे थे बाराती


'ये कमिश्नर की गाड़ी है'... नीली बत्ती लगी बोलेरो को CO ने रोका तो बोला ड्राइवर, अंदर बैठे थे बाराती

संभल में नीली बत्ती लगी गाड़ी जब्त

उत्तर प्रदेश का जिला संभल लगातार सुर्खियों में है. मंदिरों और कुओं की वजह से संभल की खूब चर्चा हुई, लेकिन अब इस शहर की चर्चा नीली बत्ती लगाकर रौब झाड़ने को लेकर है. दरअसल यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक गाड़ी पकड़ी है. इस गाड़ी पर ऊपर नीली बत्ती लगी है. वहीं गाड़ी पर आगे और पीछे एस्कार्ट लिखा है. लेकिन यह गाड़ी बारात ढोने का काम कर रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने इस गाड़ी को रोका तो ड्राइवर ने पुलिस को हड़काने की कोशिश की.

हालांकि पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया है. बता दें कि दो दिन पहले संभल के चौधरी सराय इलाके में एक एक्सिडेंट हुआ था. इस हादसे की वजह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. इस घटना के बाद से ट्रैफिक पुलिस ने यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है.

गाड़ी में हूटर भी लगा था

इसी क्रम में सीओ ट्रैफिक संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान नीली बत्ती लगी एक बोलेरो गाड़ी वहां पहुंची. पुलिस के मुताबिक गाड़ी में हूटर लगा था और नीली बत्ती जल रही थी. गाड़ी पर आगे और पीछे एस्कार्ट भी लिखा था. वहीं अंदर सवारियां भरी थीं. शक होने पर पुलिस ने इस गाड़ी को रोका और पूछताछ करने की कोशिश की. इस दौरान गाड़ी का ड्राइवर पुलिस टीम को ही हड़काने लगा. चूंकि मौके पर सीओ ट्रैफिक मौजूद थे, इसलिए पुलिस कर्मी ड्राइवर को पकड़ कर सीओ के पास ले गए.

पहले सरकारी दफ्तर में लगी थी गाड़ी

वहां ड्राइवर ने अपनी पहचान जोगिंदर पाल के रूप में बताया. कहा कि गाड़ी मुरादाबाद के डिप्टी कमिश्नर की है. बाद में पूछताछ के दौरान पता चला कि गाड़ी आरोपी ड्राइवर की ही है और पहले यह गाड़ी सरकारी दफ्तर में लगी थी. बाद में आरोपी ड्राइवर गाड़ी पर लगी बत्ती और हूटर का नाजायज इस्तेमाल करने लगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करते हुए उसकी गाड़ी जब्त कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular