fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

मोआत्सु समेत भारत के ये फेस्टिवल मई में करें एंजॉय, ये गर्मी बन जाएगी यादगार


मोआत्सु समेत भारत के ये फेस्टिवल मई में करें एंजॉय, ये गर्मी बन जाएगी यादगार

भारत के समर फेस्टिवल, Image Credit source: imperial_ias_academy/ameyamathkar

मई का महीना तपती गर्मी का ही नहीं होता है, बल्कि भारत में खुशियों का जश्न मनाने का टाइम भी होता है. दरअसल इस महीने में अलग-अलग जगहों पर कई शानदार मेले और त्योहार सेलिब्रेट किए जाते हैं. जो हमारे देश की विविधता भरी संस्कृति को भी दर्शाते हैं. इसमें मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता से लेकर लाइव म्यूज़िक और ट्रेडिशनल डांस परफॉर्मेंस तक तक हर किसी के लिए बहुत कुछ होता है. इन फेस्टिवल और मेलों में आप लजीज खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं. इन फेस्टिवलों में शामिल होकर आपको आध्यात्मिक शांति का भी अनुभव होगा. अगर आप इन फेस्टिवल में शामिल होते हैं तो आपको लगेगा की सच में मई सिर्फ चिलचिलाती गर्मी का महीना नहीं बल्कि एक शानदार टाइम है जो यादगार बन गया.

भारत विविधताओं का देश है. हमारे यहां हमेशा से ही अलग-अलग संस्कृतियां फली-फूली हैं और यही यहां की सुंदरता है. कोई भी धार्मिक त्योहार हो तो अलग ही रौनक देखने को मिलती ही है. वहीं सांस्कृतिक त्योहारों की भी अपनी एक अलग अहमियत होती है. इस आर्टिकल में ऐसे ही फेस्टिवल्स के बारे में जानकारी दी गई है जो हमारे देश में मई के महीने में धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किए जाते हैं.

ऊटी का समर फेस्टिवल

तपती गर्मी से राहत पाने के लिए ऊटी जाना बेहतरीन आइडिया है, वहीं यहां पर मई के महीने में पहुंचना आपके लिए एक ऐसा एक्सपीरियंस होगा जो नई ताजगी से भर देगा, क्योंकि मई के महीने में ऊटी में समर फेस्टिवल होता है. फूलों का शो अंदर तक सुकून भर देना वाला होता है. ऊटी की नेचुरल ब्यूटी का तारीफ शब्दों में बांधना मुश्किल है और मई में तो यहां आप समर फेस्टिवल के दौरान प्राकृतिक खूबसूरती का जश्न मना सकते हैं, जिसमें कई अलग-अलग एक्टिविटीज होती हैं.

नागालैंड का मोआत्सु फेस्टिवल

भारत के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में मई का महीना आराम और एंजॉय करने का होता है. दरअसल इस दौरान फसल की कटाई के बाद लोग का काम कम हो जाता है, जिसके बाद मोआत्सु महोत्सव मनाया जाता है, जिसमें शामिल होकर आप एंजॉय कर सकते हैं. इस फेस्टिवल में जिसमें शास्त्रीय संगीत और पारंपरिक डांस की परफॉर्मेंस एक मनमोहक माहौल बना देती हैं. खासतौर पर सांगपांगटू यहां का मुख्य आकर्षण होता है.

माउंट आबू समर फेस्टिवल

माउंट आबू भी एक ऐसा हिल स्टेशन है जो गर्मियों के लिए एक बढ़िया डेस्टिनेशन है. अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो मई का प्लान बनाएं. बुध पूर्णिमा पर यहां का नजारा शानदार होता है. नैनी झील के किनारे अनुष्ठानों से निकलने वाली खुशबू हवा में घुल जाती है और एक बेहतरीन आध्यात्मिक अनुभव मिलता है. इस फेस्टिवल में नैनी झील में बोट रेसिंग, म्यूजिकल इवनिंग में शाम-ए-कव्वाली, और यहां के कल्चर को एंजॉय करने का मौका मिलता है.

राजस्थान का बाणगंगा फेस्टिवल

राजपूतो की धरती कहा जाने वाला राजस्थान अपनी समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है. मई के महीने में यहां पर आपको बाणगंगा फेस्टिवल में जरूर शामिल होना चाहिए. वैशाख पूर्णिमा पर सेलिब्रेट किया जाने वाला ये महोत्सव बेहद खास होता है. यहां पर बाणगंगा में पवित्र डुबकी एनर्जी से भर देती है. इस फेस्टिवल में विदेशों से भी लोग शामिल होने के लिए आते हैं.

इन जगहों का गंगा दशहरा है खास

गर्मी में आने वाला गंगा दशहरा इस बार जून में पड़ रहा है. ये फेस्टिवल हर हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए खास होता है. इस दौरान वैसे तो आपको हर जगह के गंगा गाट पर कमाल की रौनक मिलती है, लेकिन हरिद्वार, बनारस और ऋषिकेश में जाना आपके लिए बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहेगा.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular