fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

मैंने मैच हराया है…अजिंक्य रहाणे ने खुद को बताया दोषी, जानिए कैसे चतुर-चालाक चहल ने KKR से छीनी जीत


मैंने मैच हराया है...अजिंक्य रहाणे ने खुद को बताया दोषी, जानिए कैसे चतुर-चालाक चहल ने KKR से छीनी जीत

केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे और पंजाब किंग्स के फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल. (फोटो क्रेडिट-PTI)

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. इस कम स्कोर वाले मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में केवल 111 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद केकेआर की पूरी टीम भी 15.1 ओवर में केवल 95 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. पंजाब किंग्स के फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी कर मैच का नक्शा ही बदल दिया. लेकिन मैच का टर्निंग प्वाइंट केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे की एक गलती थी. यह गलती पूरी टीम पर भारी पड़ी और केकेआर यह जीता हुआ मैच हार गई. रहाणे ने मैच के बाद अपनी गलती स्वीकारी और हार की जिम्मेदारी ली.

रहाणे ने क्या की गलती

केकेआर की पारी के दौरान 8वां ओवर पंजाब किंग्स की ओर से फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल लेकर आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे स्लॉग स्वीप करने गए, लेकिन वह चूक गए और गेंद उनके पिछले पैड पर जाकर टकराई. चहल ने अपील की तो अंपायर ने आउट दे दिया. रहाणे ने दूसरे छोर पर खड़े अंगकृष रघुवंशी से कुछ बात की और बिना रिव्यू लिए पवेलियन लौट गए. जबकि बॉल ट्रैकिंग से साफ दिख रहा था कि गेंद का इंपैक्ट आउट साइड ऑफ था. यह गलती पूरी टीम पर भारी पड़ी और केकेआर की पूरी टीम केवल 95 रन पर सिमट गई. मैच के बाद केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने कहा कि समझाने के लिए कुछ भी नहीं है. हमने कुछ गलत फैसले किए. साथ ही गलत शॉट खेला. मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं. हमसे चूक हुई. उन्होंने कहां कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबादी की और पंजाब किंग्स की मजूबत बैटिंग लाइनअप को केवल 111 रन पर रोक दिया.

चहल ने केकेआर के जबड़े से छिन ली जीत

8वें ओवर की चौथी गेंद पर यजुवेंद्र चहल ने अंजिक्य रहाणे को LBW किया. रहाणे ने 17 रन बनाए थे. इसके बाद तो मैच का नक्शा ही बदल गया. चहल की फिरकी के आगे केकेआर के बल्लेबाज बेबस दिखे. केकेआर ने 10वें ओवर में अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया. युजवेंद्र चहल ने ओवर की पहली गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को कैच कराया. रघुवंशी ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए. यह चहल का दूसरा विकेट था. 12वें ओवर की तीसरी गेंद चहल ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी. रिंकू सिंह सिंगल लेने के चक्कर में पिच से बाहर निकल आए. विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया. इसके बाद इसी ओवर में चहल ने चौथा विकेट लिया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद फ्लाइटेड फेंकी, रमनदीप सिंह स्वीप करने गए, लेकिन गेंद उनके बैट का किनारा लेते हुए लेग स्लिप में श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई. रमनदीप खाता भी नहीं खोल सके. इस तरह चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा और पंजाब किंग्स को शानदार जीत दिलाई.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular