इटली में जियोर्जिया मेलोनी की सरकार के सामने अब एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. नेचुरल डिसास्टर की. देश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश और तूफानों की चेतावनी दी है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की आशंका है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति 3 दिन तक बनी रह सकती है और कई इलाकों में तेज हवाएं, बिजली और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.
इटली के प्रमुख मौसम विज्ञानी लोरेंजो टेडीची ने कहा कि खराब मौसम की शुरुआत उत्तर और मध्य इटली के ट्रिवेनेतो, टस्कनी, उम्ब्रिया और लाज़ियो जैसे इलाकों से होगी. मंगलवार की रात से ही इन क्षेत्रों में मूसलधार बारिश और गरज के साथ तूफान आने की संभावना है. इसके साथ ही बाकी के सेंट्रल-नॉर्थ हिस्सों में भी बारिश देखने को मिलेगी.
गंभीर हो सकते हैं नतीजे
बुधवार को मौसम और ज्यादा बिगड़ने की आशंका जताई गई है. इस दिन देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हालात और गंभीर हो सकते हैं. वहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. प्रशासन ने संभावित खतरे को देखते हुए कई इलाकों में स्कूल बंद रखने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
चक्रवात के चक्रव्यूह में इटली
गुरुवार को चक्रवात का सबसे खतरनाक असर दिखेगा, जब उत्तरी से दक्षिणी इटली तक तेज आंधी और मूसलधार बारिश की चपेट में आ सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरुवार को देश के बड़े हिस्से में गले-फोर्स विंड्स (प्रचंड हवाएं) चलेंगी. इससे उड़ान सेवाएं, ट्रेनें और सड़क यातायात प्रभावित हो सकते हैं.
3 दिन के बाद होगा सब ठीक
हालांकि शुक्रवार से मौसम में कुछ सुधार आने की उम्मीद है. बारिश धीरे-धीरे थमेगी और लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि ईस्टर और ईस्टर मंडे के बीच फिर से बारिश लौट सकती है, खासकर उत्तर-पश्चिमी इलाकों में. ऐसे में सरकार और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मेलोनी सरकार के लिए यह संकट एक बड़ी परीक्षा बन सकता है, जिसमें प्रशासनिक तत्परता और जनसुरक्षा की असली परीक्षा होगी.