
दिशा वकानी और असित मोदी Image Credit source: सोशल मीडिया
सोनी सब टीवी का सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर से अपनी चहेती किरदार दयाबेन की वापसी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गया है. शो के दर्शक लंबे समय से दयाबेन यानी दिशा वकानी के शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं. दिशा वकानी को शो छोड़े हुए लगभग सात साल हो चुके हैं और उनके वापस आने की उम्मीदें धीरे-धीरे धुंधली पड़ती जा रही थीं. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि दर्शकों का यह लंबा इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है, क्योंकि दया बेन का इंतजार करने वाली ऑडियंस को शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने फिर एक बार इस मशहूर किरदार के वापसी का लालच दिखाया है.
पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि शो के निर्माता दयाबेन के किरदार के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं. कई एक्ट्रेस इस किरदार के लिए ऑडिशन भी दे चुकी हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर मेकर्स की तरफ से अभी तक किसी नए चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है. इसी बीच, कुछ ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दिशा वकानी खुद ही शो में वापसी कर सकती हैं. लेकिन अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा है कि वो जल्द नई दया बेन की मुंह दिखाई करेंगे. उन्होंने इस किरदार के लिए कई एक्ट्रेस का ऑडिशन देखा है और जल्द ही उनमें से एक नई दया बेन बनेंगी. अब इस बार ‘मेरे करण-अर्जुन आएंगे’ कहने वालीं मां की मदद के लिए शाहरुख खान और सलमान खान आए थे, वैसे ‘मेरी दया बेन आएगी’ कहने वाले असित मोदी के लिए दया बेन आती है या नहीं? ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें
Daya ben hangama machadiya Forensic Lab me 😛😛😁😁😁🤣🤣🤣🙆🙆🤭🤭🤭😂😂😂😂🤧🤧🤧🤧
……
…….
…….. ……#shivajisatam #acppradyuman #salunkhe #abhijeet #daya #dcpchitrole #tarika #freddy #purvi #pankaj #dayaben #cidforever #cidians❤ pic.twitter.com/T7kOUpTnjq
— Aruna Kumari Mulakala (@ArunaMulakala) March 25, 2025
सात साल का लंबा इंतजार
दिशा वकानी ने मैटरनिटी ब्रेक के चलते साल 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ से दूरी बना ली थी. उस समय फैंस को उम्मीद थी कि वह जल्द ही शो में वापस लौटेंगी, लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद भी उनकी वापसी नहीं हो पाई. इस दौरान कई बार उनकी वापसी की अफवाहें उड़ीं, लेकिन हर बार वह महज अफवाह साबित हुई, दयाबेन का मजेदार और अनोखा अंदाज दर्शकों को खूब भाता है और उनकी कमी शो में हमेशा महसूस की जाती है. उनके ‘हे मां! माताजी!’ और ‘टप्पू के पापा!’ जैसे डायलॉग आज भी दर्शकों के बीच आज भी लोकप्रिय हैं.