
इब्राहिम अली खान ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया जवाब
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अब फिल्मों में कदम रख चुके हैं. फिल्म नादानियां से उन्होंने डेब्यू किया और पहली ही फिल्म को लेकर एक पाकिस्तानी फिल्म क्रिटीक ने उनकी नाक को लेकर तंज कस दिया था. ये बात इब्राहिम को नागवार गुजरी थी और उन्होंने पाकिस्तानी क्रिटीक्स को जवाब दे दिया था. ये बात सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ चुकी थी कि अब इब्राहिम ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.
इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म नादानियां 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. उनकी उस फिल्म को देखने के बाद पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने दावा किया था कि इब्राहिम ने अपने नाक की सर्जरी कराई है. इस पर इब्राहिम भड़क गए थे और उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार को धमकी दे दी थी. इब्राहिम ने अब माना है कि उन्होंने उन्हें धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें
जर्नलिस्ट के कमेंट पर इब्राहिम अली खान का रिएक्शन
फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान इब्राहिम अली खान ने अपने एक्शंस का बचाव करते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि मुझे रिएक्ट नहीं करना चाहिए था, लेकिन मैं भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नया हूं. जब उन्होंने मेरे बॉडी पर पर्सनल कमेंट किया तो मुझे लगा कि यह एक डिस-रिस्पेक्ट कमेंट था और इसपर मुझे बोलना चाहिए. आगे से मैं ज्यादा न बोलूं इसपर संयम रखूंगा. मुझे रिएक्शन नहीं देना चाहिए था और ऐसा अब मैं दोबारा नहीं करूंगा. मैं शांत स्वभाव का हूं, बस मजाक कर लेता हूं. मुझे जल्दी गुस्सा भी आ जाता है, लेकिन मैं इसपर काम कर रहा हूं. ऐसा नहीं है कि मैं अचानक आपा खो देता हूं, लेकिन हां अगर मेरा मूड खराब है तो मैं कुछ भी कर देता हूं.’
सोशल मीडिया पर क्या बोले इब्राहिम अली खान?
इब्राहिम अली खान ने कहा, ‘सोशल मीडिया इस समय नफरत से भरी जगह बन गई है. कुछ लोग इसमें ट्विस्ट लाने की कोशिश करते हैं. एक लीड एक्टर के तौर पर मुझे और भी कुछ करना चाहिए जितना मैंने किया है. मुझे पता है कि मैं कर सकता हूं, और भविष्य को लेकर मेरे कुछ प्लान्स हैं, जिसमें मैं ये संयम रखूंगा कि सोशलम मीडिया पर ज्यादा कुछ न बोलूं. मुझे जो कुछ भी मिल रहा है, उससे मैं खुश हूं.’