fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

मुझे इलाज करना आता है… कांग्रेस नेता खाचरियावास के घर पर ED की रेड, बीजेपी पर जमकर बरसे


मुझे इलाज करना आता है... कांग्रेस नेता खाचरियावास के घर पर ED की रेड, बीजेपी पर जमकर बरसे

प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED की रेड

पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर जयपुर में मंगलवार को ईडी की रेड पड़ी है. कांग्रेस नेता के घर छापेमारी के लिए सुबह के समय ईडी की टीम पहुंची. प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइन स्थित आवास पर ईडी की टीम जांच कर रही है.

ईडी की रेड पड़ने पर नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा यह सर्च करने आए हैं. यह पहले भी ईडी कर चुकी है. हम पूरा सहयोग करेंगे. ईडी अपना काम करेगी, हम अपना काम करेंगे. मुझे कोई डर नहीं है. ईडी का भी जवाब देंगे. साथ ही वो बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा, मुझे सब का इलाज करना आता है.

बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, मैं यह मानता हूं कि बीजेपी सरकार को ईडी के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए. भजन लाल सरकार यह सोच रही है न कि प्रताप सिंह खाचरियावास डर जाएगा तो खाचरियावास न आज डरा है, न कल डरा है. उन्होंने आगे कहा, बीजेपी सरकार ईडी भेज दें, कुछ भी भेज दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार कर रही है, वो डरे , हम नहीं डरेंगे.

साथ ही उन्होंने ईडी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, आज तक मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है. मुझे और मेरे परिवार को ईडी ने कोई नोटिस नहीं दिया. हमारे ऊपर ईडी का कोई मामला नहीं चल रहा है.

“हमें किसी से डर नहीं है”

बीजेपी पर हमला करते हुए खाचरियावास ने कहा, ईडी केंद्र की बीजेपी सरकार के अंडर में है. डबल इंजन की सरकार से मैं ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकता. बिना वजह परिसर में सर्च हो रहा है, हमें किसी से डर नहीं है, हम पूरा सर्च करवाएंगे. उन्होंने आगे कहा, मेरे दो-ढाई साल से बयान चल रहे हैं, जिससे बीजेपी को दर्द हो गया. इनके जो खिलाफ बोलेगा उन के वहां ईडी पहुंचेंगी. मुझे पता था ईडी पहुंचेंगी.

कांग्रेस नेता ने कहा, मैं बीजेपी के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप ही सरकार में नहीं हो, सरकारें बदलती रहती है, जमाना बदलेगा. जिस दिन राहुल गांधी आएंगे उस दिन आपका क्या होगा. आपने यह शुरू किया है, कल बीजेपी के लोगों के खिलाफ हम भी यह ही करेंगे. मुझे सबका इलाज करना आता है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular