fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

मां मर गई, अब बच्चे के लिए घर ढूंढ रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर


मां मर गई, अब बच्चे के लिए घर ढूंढ रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर बच्चे के लिए ढूंढ़ रहे घर (Photo: Instagram)

IPL के बिजी शेड्यूल के बीच अर्जुन तेंदुलकर एक नेकी का काम करते दिखे हैं. वो एक बिन मां के बच्चे के लिए घर तलाश रहे हैं. पर कैसे? अर्जुन तेंदुलकर ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बच्चे से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की है. और लोगों से उसे घर दिलाने की बेहद जरूरी अपील की है. अब ये तो वक्त ही बताएगा की सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की ये कोशिश रंग लाएगी या नहीं. लेकिन, उसके लिए वो जो प्रयास कर रहे हैं उसमें कोई कोर कसर नहीं दिख रही.

बिन मां के बच्चे के लिए घर तलाश रहे अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर ने जिस बच्चे को घर दिलाने की जरूरी अपील की है, उसका नाम भोलू है. भोलू बस 45 दिन का है. और वो एक मेल डॉग है. अर्जुन की शेयर की जानकारी के मुताबिक भोलू की ब्रीड इंडी है, जिसका लोकेशल ग्रांट रोड है. अर्जुन तेंदुलकर ने वो कॉन्टैक्ट डिटेल भी पोस्ट की है, जिस पर कॉल कर भोलू को संपर्क किया जा सकता है.

अर्जुन तेंदुलकर के मुताबिक भोलू एक स्ट्रीट डॉग है, जिसकी मां मर चुकी है. फिलहाल जिस परिवार के पास वो सुरक्षित है, उनके पास जानवरों को पालने का अनुभव नहीं है. उनके पास तजुर्बा नहीं कि उनसे कैसे पेश आते हैं. यही वजह है कि अर्जुन ने अपील को जनहित में जारी किया है.

IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, जिसने अब तक खेले 6 मुकाबले में से सिर्फ 2 जीते हैं. बाएं हाथ के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक एक भी मुकाबला इस सीजन खेलने को नहीं मिला है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular