fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

महज 2 करोड़ में बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने कमाए थे 100 करोड़, रच दिया था इतिहास, जानें नाम


महज 2 करोड़ में बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने कमाए थे 100 करोड़, रच दिया था इतिहास, जानें नाम

100 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

आज के दौर में 100 करोड़ कमाना फिल्मों के लिए बड़ी बात नहीं है और लोगों का टारगेट 500 करोड़ पर सेट होता है. छोटे बजट की फिल्में अगर अपनी लागत से दो या तीन गुना ज्यादा कमाई करती हैं तो वो हिट हैं लेकिन जब बात बड़े बजट की आती है और उसमें बड़े स्टार्स भी होते हैं तो उसकी कमाई 500 या हजार करोड़ क्रॉस करने पर बहस होती है. लेकिन आज से लगभग 42 साल पहले भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म आई थी जिसने 100 करोड़ की कमाई की.

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो 1982 में आई थी जिसमें लीड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती थे और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म का नाम ‘डिस्को डांसर’ था और ये उस साल की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई थी. आइए आपको इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म

10 दिसंबर 1982 को रिलीज हुई फिल्म डिस्को डांसर में मिथुन चक्रवर्ती को खूब लोकप्रियता मिली थी और इसी से वो बॉलीवुड के ‘दादा’ बन गए थे. बब्बर सुभाष के निर्देशन और प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में बप्पी लाहिड़ी का म्यूजिक था और उन्होंने फिल्म के कुछ गाने भी गाए थे. अगर कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन किया था और ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म डिस्को डांसर का बजट 2 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100.70 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे और आज भी इन्हें लोग सुनते हैं.

ये भी पढ़ें

Disco Dancer

फिल्म डिस्को डांसर का एक सीन

फिल्म डिस्को डांसर में मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे और इनके अलावा कल्पना अय्यर, गीता सिद्धार्थ, ओम पुरी, मास्टर छोटू, बॉब क्रिस्टो, ओम शिवपुरी जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म आप ओटीटी पर प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म के गाने यूट्यूब पर आज भी लोग खूब चाव के साथ सुनते हैं. फिल्म में ‘आई एम अ डिस्को डांसर’, ‘जिमी जिमी जिमी’, ‘याद आ रहा है’ और ‘गोरों की ना कालों की’ जैसे गाने आज भी सुपरहिट हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular