fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

बेअसर रहे फोलोवर्स बढ़ाने के सारे तरकीब, अमिताभ बच्चन को मांगनी पड़ी माफी, बोले- एक भी काम नहीं आया


बेअसर रहे फोलोवर्स बढ़ाने के सारे तरकीब, अमिताभ बच्चन को मांगनी पड़ी माफी, बोले- एक भी काम नहीं आया

अमिताभ बच्चन

सदी के महायानक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने अलग-अलग ट्वीट को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. पर पिछले दिनों उन्होंने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि उनके फोलोवर्स नहीं बढ़ रहे हैं. फिर क्या था. उनके करोड़ों फोलोवर्स उन्हें सलाह देने लगे. अलग-अलग तरकीबे बताने लगे. पर अब अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उनको इतनी सलाह दी गई, लेकिन कोई भी काम नहीं आया है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “धन्यवाद उन सबका जिन्होंने मदद के कई उताहरण बताए, की फोलोवर्स कैसे बढ़ा सकते हैं. क्षमा चाहता हूं- एक भी काम नहीं आया.” बिग बी की इस ट्वीट पर भी फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ ही घंटे में पोस्ट पर साढ़े 3 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और करीब 700 लोगों ने इस पर कमेंट किया है.

ये भी पढ़ें

Amit

ग्रोक ने दी ये सलाह

एक शख्स ने एक्स के आई ग्रोक से कहा, “ग्रोक अमित सर की इस समस्या का समाधान निकालिए वे बहुत परशान हैं. इस पर ग्रोक ने जवाब दिया, “अमित सर की परेशानी का समाधान निकालने की कोशिश करते हैं. उनके जैसे बड़े सितारे के लिए फॉलोवर्स बढ़ाना मजाक ही लगता है, लेकिन कुछ सामान्य सुझाव हैं. पहला, ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर ट्वीट करें, जैसे फिल्मी गपशप या मजेदार मीम्स. दूसरा, नियमित और रोचक कंटेंट शेयर करें, जैसे पुरानी फिल्मों की कहानियां. तीसरा, फैंस से सीधे बात करें, जैसे वो पहले ही करते हैं. उनकी हंसी-मजाक वाली पोस्ट तो पहले ही हिट हैं. असल में, उनके फॉलोअर्स तो उनके स्टारडम और सच्चाई से ही बढ़ते हैं. बस, थोड़ा और मस्ती करते रहें, सर.”

बिग बी ने क्या ट्वीट किया था?

14 अप्रैल को अमिताभ बच्चन रात 12 बजे के करीब एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा, “T 5347- बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49 मिलियन फोलोवर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है. कोई उपाय हो तो बताइए.”

इस ट्वीट के बाद 4 हजार 800 से ज्यादा कमेंट्स उनके पोस्ट पर आए. इनमें कई लोगों ने फोलोवर्स बढ़ाने की सलाह भी दी तो कई लोगों ने उनका इस ट्वीट को लेकर मजाक भी उड़ाया.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular