fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

बिहार: दो बच्चों की मां को FB पर हुआ प्यार, पति को छोड़ प्रेमी से कर ली कोर्ट मैरिज


बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव में एक महिला ने अपने फेसबुक प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली. महिला मधुबनी जिले के राजनगर की रहने वाली है. उसकी शादी 2019 में दूधिया हनुमाननगर गांव के युवक रमेश राम से हुई थी. 6 साल की शादी में उसके दो बेटे हुए. एक बेटा पांच साल अमन राम का है. दूसरा एक साल का रमण कुमार राम. महिला का पति सूरत में रहकर मजदूरी करता है.

महिला पूजा कुमारी ने बताया कि उसका पति तीन साल से खर्च नहीं भेज रहा था. वह कई-कई साल बाद घर आता था. इसी दौरान उसकी फेसबुक पर अनिल सहनी से दोस्ती हुई. फिर बातचीत शुरू हुई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. पूजा ने बताया कि उसने पति से तलाक की बात की तो उसने कहा कि एक बेटा दे दो. छोटे बेटे को लेकर जहां जाना है जाओ, लेकिन तलाक नहीं दूंगा.

प्रेमी से कर ली कोर्ट मैरिज

ये भी पढ़ें

इसके बाद पूजा ने छोटे बेटे को साथ लेकर अनिल सहनी से कोर्ट मैरिज कर ली. अब वह अनिल के साथ रह रही है. पूजा ने कहा कि वह अनिल के साथ हंसी खुशी से जीवन जीना चाहती है. उसने प्रशासन से मदद की मांग की है. उसने कहा कि ससुराल वाले उसे धमका रहे हैं. छोटे बेटे को छीनने की कोशिश कर रहे हैं. वह अपने बेटे से अलग नहीं होना चाहती.

पूजा ने बताया कि पिछले 10 दिनों से उसके सास-ससुर ने उसे घर में बंद कर रखा था. उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही थी. मौका देखकर वो वहां से भाग गई और अनिल को फोन करके बुला लिया. अब कोर्ट मैरिज कर ली.

ये भी पढ़ें:बिहार का वंडर बॉय आरव श्रीवास्तव 13 साल की उम्र में लिखा नॉवेल, राज्यपाल ने राजभवन में किया लोकार्पण





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular