अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 जुलाई से शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और पंजीकरण केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. ये यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी. यात्रा के लिए दो मार्ग हैं – बालटाल और पहलगाम. पंजीकरण अनिवार्य है, बिना पंजीकरण के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर सकता. टीवी9 भारतवर्ष ने वहां मौजूद से लोगों से खास बातचीत की है. यहां लोग दूर-दूर से आकर पंजीकरण करवा रहे हैं और कई लोग सालों से इस यात्रा का इंतजार कर रहे हैं. पंजीकरण की सुविधा बैंकों के माध्यम से प्रदान की जा रही है. इस वर्ष भी यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.