
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर पर छापा (फोटो-पीटीआई)
एंटी करप्शन आयोग (ACC) ने 15 अप्रैल को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय पर रेड डाली. ACC की तीन सदस्यीय टीम ने सहायक निदेशक अल अमीन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की. जांच में कई आरोपों की पुष्टि हुई. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में टिकट बिक्री को लेकर बीसीबी अध्यक्ष से पूछताछ की गई. इसके अलावा मुजीब सेंटेनरी समारोह में धन के गबन को लेकर भी जांच की गई. साथ ही विभिन्न क्रिकेट लीगों में चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठे. जिसकी जांच इस तीन सदस्यीय टीम ने की. इस मामले में बीसीबी के अधिकारी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. इस कार्रवाई से बांग्लादेश क्रिकेट में हड़कंप मच गया है.
खबर अपडेट की जा रही है….