fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

बंद नहीं होंगे CNG Auto, EV Policy पर दिल्ली सरकार ने किए कई बड़े ऐलान


बंद नहीं होंगे CNG Auto, EV Policy पर दिल्ली सरकार ने किए कई बड़े ऐलान

बंद नहीं होंगे ऑटोरिक्शा (फाइल फोटो)

जब से दिल्ली की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का ड्राफ्ट जारी हुआ है, तब से ही दिल्ली में सीएनजी ऑटोरिक्शा बंद होने की अटकलें चालू हैं. अब दिल्ली सरकार ने इस पर विराम लगा दिया है. दिल्ली सरकार ने ईवी पॉलिसी को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं, उनमें से बड़ी बात ये है कि दिल्ली में सीएनजी ऑटोरिक्शा बंद नहीं होने जा रहे हैं.

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को मौजूदा इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को अगले 3 महीनों तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है. इसी के साथ कैबिनेट की बैठक में राजधानी के अंदर बिजली सब्सिडी को जारी रखने का फैसला भी किया गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में ये फैसले किए गए.

बंद नहीं होंगे सीएनजी ऑटो, ना कोई और गाड़ी

दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री पंकज सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑटोरिक्शा पर कोई बैन नहीं लगने जा रहा है. ना ही सरकार किसी और कैटेगरी के वाहन को बैन करने जा रही है.

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों के लिए बहुत काम करना चाहती है. इसलिए उन सभी को नई संशोधित ईवी पॉलिसी के साथ सम्मिलित किया जाएगा. हालांकि इतना साफ है कि ऑटो पर कोई बैन नहीं लगने जा रहा है. ना ही किसी और कैटेगरी के वाहन पर बैन लगाने का प्रस्ताव सरकार के पास है. अभी दिल्ली में जो ईवी पॉलिसी लागू है, वह अगले 3 से 4 महीने जारी रहेगी.

दिल्ली सरकार का कहना है कि वह ईवी पॉलिसी को लेकर गहन मंथन कर रही है. इस पर हर पहलू से विचार करने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

जारी की गई सब्सिडी

कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि बिजली सब्सिडी बंद किए जाने को लेकर काफी भ्रामक जानकारी फैल रही है. जबकि दिल्ली सरकार ने कैबिनेट का फायदा किसानों,वकीलों तक पहुंचाने के लिए एक विशेष प्रस्ताव पारित किया है. वहीं ये सुनिश्चित किया है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के प्रभावितों को भी सरकार से ये सहायता मिलती रहे.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular