
छोटे परिवार की कार
मिडिल क्लास के लिए कार खरीदना एक सपने जैसा होता है. ऐसे में अगर आपका परिवार छोटा है और आप लिमिटेड बजट में ही कार खरीदना चाहते हैं. तब आप मात्र 8 लाख रुपये से कम कीमत में इन 5 कारों के ऑप्शन को देख सकते हैं. इनमें मारुति से लेकर टाटा मोटर्स तक की कारें शामिल हैं.
Tata Tiago
टाटा मोटर्स की इस एंट्री लेवल कार टाटा टिएगो की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों के ऑप्शन मिल जाते हैं. इस कार में 1.2 लीटर का इंजन आता है. पेट्रोल पर ये कार 19.8 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. जबकि सीएनजी पर इसका माइलेज 28 किमी का क्लेम किया जाता है.
Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई मोटर इंडिया की ये हैचबैक कार भी फैमिली के लिए काफी सही मानी जाती है. इसमें आपको 1.2 लीटर का इंजन मिलता है. पेट्रोल पर इसका क्लेम माइलेज 18 किमी प्रति लीटर है. जबकि इसके सीएनजी वर्जन में आपको 27 किमी तक का माइलेज मिलने का दावा किया जाता है. इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें
Tata Punch
टाटा मोटर्स की ये एंट्री लेवल एसयूवी कार है. छोटे परिवार के लिए बेहतर होने के साथ-साथ इस कार में आपको एसयूवी का भी फील आएगा. ये कार पेट्रोल, सीएनजी और ईवी ऑप्शन में आती है. इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. पेट्रोल पर ये कार 20 किमी और सीएनजी पर 27 किमी का माइलेज देती है. इसकी कीमत 6.19 लाख रुपये से शुरू होती है.
Nissan Magnite
फैमिली के लिए निसान मैग्नाइट भी एक बढ़िया कार है. इसमें आपको 1.0 लीटर का इंजन मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है. ये 19.9 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली कार है.
Maruti Swift
मारुति सुजुकी इंडिया की ये सबसे ज्यादा सेल होने वाली हैचबैक कारों में से एक है. इसमें आपको 1.2 लीटर का इंजन मिलता है. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है.2024 में कंपनी ने इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है. ये कार पेट्रोल पर 24 किमी से ज्यादा तो सीएनजी पर 32 किमी से ज्यादा का क्लेम माइलेज देती है.