fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

प्रिंसिपल सर रूम में बुलाते हैं, मैसेज भेजते हैं, फोटो मांगते हैं और… कोटा के सरकारी कॉलेज की छात्राओं ने दिखाए स्क्रीनशॉट


प्रिंसिपल सर रूम में बुलाते हैं, मैसेज भेजते हैं, फोटो मांगते हैं और... कोटा के सरकारी कॉलेज की छात्राओं ने दिखाए स्क्रीनशॉट

एआई जनरेटेड इमेज

राजस्थान के कोटा शहर के रामपुरा गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है कि वो उनको अश्लील मैसेज भेजते हैं. देर रात चैट करने का दबाव बनाते हैं. फोटो मांगते हैं और ऐसा नहीं करने पर फेल करने की धमकी तक देते हैं. छात्राओं ने कहा कि पिछले कई महीने से वो मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही थीं. अब उन्होंने हिम्मत की है और मामला उजागर किया है.

छात्राओं ने कॉलेज शिक्षा के कोटा संभाग के सहायक निदेशक विजय पंचौली को सात अप्रैल को लिखित में शिकायत शिकायत दी थी. छात्राओं ने मैसेज के सक्रीनशॉर्ट भी शेयर किए. विजय पंचौली ने छात्राओं की शिकायत को जांच के लिए राजस्थान के डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन को भिजवा दिया है.

छात्राओं का आरोप- प्रिसिंपल जाल में फंसाते हैं

ये भी पढ़ें

कॉलेज की छात्रओं ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंसिपल फ्रेशर स्टूडेंट से पहले ठीक से बात करके उनको जाल में फंसाते हैं. जब वो जान जाते है कि छात्राएं उनके जाल में फंस चुकी हैं. तब प्रिसिंपल उनको मैसेज करना शुरू कर देते हैं. वहीं वो छात्राएं जो उनके जाल में नहीं फंसती वो उनको कम मार्क्स देने या फेल करने की बात कहकर डराते हैं.

नंबर काटने की धमकी दी जाती है

कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि वो जब भी प्रिंसिपल के पास उनकी हरकतों के लिए विरोध जाताने जाती हैं, तो उनको गार्ड प्रिंसिपल के चेंबर के बाहर ही रोककर कहता कि अंदर गेस्ट हैं, जबकि प्रिंसिपल चेंबर में कॉलेज के ही किसी लड़की के साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि विरोध करने पर उनको प्रेक्टिकल के नंबर काटने की धमकी मिलती है.

प्रिंसिपल ने आरोपों को बताया निराधार

छात्राओं ने प्रिसिंपल पर कुछ गर्ल्स अपने ग्रुप में लेकर उनके जरिये दूसरी छात्राओं को फंसाने का आरोप भी लगाया. छात्राओं ने मैसेज के स्क्रीनशॉर्ट भी दिए हैं. प्रिंसिपल पर ये भी आरोप है कि पिछले महीने माउंट आबू गए टूर पर ज्यादातर छात्राएं बस से गईं, लेकिन कुछ छात्राओं को प्रिंंसिपल अपनी कार में ले गए. वहीं कॉलेज के प्रिंसीपल ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि उनकी 21 साल की नौकरी में उन्होंंने कोई गलत काम नहीं किया है.

निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी बनाने आग्रह

इस पूरे मामले में मामले में कॉलेज शिक्षा के कोटा संभाग के सहायक निदेशक विजय पंचौली ने कहा कि सात अप्रैल को कॉलेज की कुछ छात्राओं की ओर से लिखित में शिकायत मिली थी, जिसे प्रदेश के डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन भेज दिया गया है. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी बनाने की गुजारिश की गई है. वहां से आदेश आ जाएगा फिर मामले की जांच कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में ले जाएंगे एक्सपोर्ट क्वालिटी राजस्थान बीजेपी प्रमुख मदन राठौड़ ने अपनी महिला नेता को लेकर दिया बयान





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular