fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

पति के साथ नहीं जाने दे रहे थे सास-ससुर, बहू ने घर लुटवाने का बनाया प्लान; ऐसे खुल गई पोल


उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एक घर में घुस कर महिला के साथ लूट की वारदात से इलाके में हलचल मचा गई. महिला के ससुर ने बहू को निर्वस्त्र कर मारने पीटने और लूट के मामले की शिकायत पुलिस से की थी. वहीं बुजुर्ग की शिकायत के बाद पुलिस भी सकते में आ गई. इतनी बड़ी वारदात की खबर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो हकीकत जान पुलिस हैरान रह गई. एसपी केशव कुमार ने 24 घंटे में इतनी बड़ी वारदात का खुलासा किया तो बहू के कारनामों की हकीकत सबके सामने आ गई.

मामला आलापुर थाना क्षेत्र का है. ग्राम सतरही निवासी राम तीरथ ने चौदह अप्रैल को पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि बीती रात्रि तीन अज्ञात लोग उसके घर में घुस गए. इन लोगों ने राम तीरथ की बहू रोशनी के हाथ पैर बांध दिए. मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे निर्वस्त्र कर मारा पीटा. बहू को मारने के बाद आरोपी घर में रखा जेवर और 6300 रुपए उठा ले गए. वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी केशव कुमार ने मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया. एएसपी श्याम देव के मार्गदर्शन में पुलिस ने महज 24 घंटे में ही इस पूरे वारदात का खुलासा कर दिया.

पति से मिलने के लिए पत्नी ने रची थी साजिश

महिला के साथ मारपीट और लूट की वारदात का खुलासा एसपी केशव कुमार ने किया तो हकीकत सामने आ गई. रोशनी का पति उमेश चंडीगढ़ में रहता था. इन दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही उमेश बाहर रह रहा था. रोशनी ससुराल में रहती थी लेकिन उसका ससुराल वालों से ताल मेल ठीक नहीं था. रोशनी अपने पति उमेश के पास जाना चाहती थी लेकिन घर वाले इसका विरोध करते थे. रोशनी ने गहनों को अपने मां के माध्यम से मायके भिजवा दिया और खुद ही अपने हाथ पैर बांध कर लूट की साजिश रच डाली.

पुलिस ने महिला को किया अरेस्ट

एसपी केशव कुमार ने बताया कि ससुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था. वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई थी. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला रोशनी ने खुद ही साजिश रची थी. खुलासा होने के बाद अब पुलिस ने रोशनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular