
प्रताप सिंह बाजवा
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. पंजाब में राज्य में 50 बम आने के बयान को लेकर वो मुश्किल में फंस गए हैं. जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मंगलवार (15 अप्रैल) को बाजवा से मोहाली के साइबर थाने में पूछताछ की गई. इसके बाद वो बाहर निकले, बाजवा को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और गुरदासपुर सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने थाने में बाजवा से मुलाकात की. बाहर आने के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस पर बाजवा के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया. नेताओं ने कहा कि नेता विपक्ष के तौर पर प्रताप सिंह बाजवा से पंजाब पुलिस के द्वारा बेहद ही गलत व्यवहार किया जा रहा है. इसके साथ ही नेताओं ने राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा और उस पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए राज्य पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
AAP सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने की नारेबाजी
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित पार्टी के अन्य नेता बाजवा के साथ मोहाली साइबर अपराध पुलिस थाने पहुंचे. थाने में सिर्फ बाजवा और उनके वकील को ही जाने की अनुमति दी गई, जबकि नेताओं ने पुलिस थाने के बाहर धरना दिया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने बाजवा के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी की निंदा की.
कांग्रेस मुख्यालय में जुटे सभी नेता
सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेता बाजवा के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यहां पंजाब कांग्रेस मुख्यालय में एकत्र हुए. इन नेताओं में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा शामिल थे.
‘पंजाब पुलिस एक कठपुतली की तरह काम कर रही’
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख वडिंग ने पत्रकारों से बात करते हुए राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सूबे की सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पंजाब में जंगल-राज है. उन्होंने दावा किया कि पंजाब पुलिस एक कठपुतली की तरह काम कर रही है और शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है. वडिंग ने कहा कि राज्य में रोजाना लूट और हत्या जैसी की घटनाएं हो रही हैं. हथगोले फेंके जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था सुधारने के बजाय मौजूदा हालात पर चिंता जताने वाले विपक्षी पार्टी के नेताओं पर ही कार्रवाई की जा रही है.
‘बाजवा डरने वाले नहीं हैं…’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जतायी थी. उन्होंने बताया कि बाजवा को एक अखबार की खबर के जरिए राज्य में बम होने के बारे में जानकारी मिली थी. वडिंग ने कहा कि बाजवा डरने वाले नहीं हैं. वहीं AAP द्वारा बाजवा पर पाकिस्तान से संबंध होने के आरोप लगाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के पिता की हत्या कर दी गई थी जबकि वह एक बम हमले में बचे थे.
बाजवा ने मोहाली रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने जो मुद्दा उठाया है वह सभी को चिंतित करता है. उन्होंने कहा, आज हर पंजाबी परेशान है, धमाके हो रहे हैं. फिरौती के लिए फोन आ रहे हैं. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें प्राथमिकी की एक प्रति अदालत जाने के बाद ही मिल सकेगी.
बाजवा के खिलाफ केस दर्ज
बाजवा के खिलाफ मामला मोहाली के साइबर अपराध पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. उन्होंने एक निजी टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में दावा किया था, ‘मुझे पता चला है कि 50 बम पंजाब पहुंच चुके हैं.इनमें से 18 फट चुके हैं और 32 अभी फटने बाकी हैं’. जिसके बाद पंजाब पुलिस की एक टीम रविवार को बाजवा के आवास पर पहुंची और इस मामले के संबंध में उनसे पूछताछ की. बाजवा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 197(1) (डी) (देश की संप्रभुता और एकता को खतरे में डालने वाली गलत एवं भ्रामक सूचना) तथा 353(2) (दुश्मनी और नफरत या दुर्भावना पैदा करने के इरादे से गलत बयान) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.