fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

‘निमकी मुखिया’ बन गईं हीरोइन, इस फिल्म से कर रहीं डेब्यू


'निमकी मुखिया' बन गईं हीरोइन, इस फिल्म से कर रहीं डेब्यू

एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग Image Credit source: सोशल मीडिया

भूमिका गुरुंग के सीरियल ‘निमकी मुखिया’ ने टीआरपी के कई रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. तीन साल दर्शकों का दिल जीतने के बाद साल 2020 में ये शो ऑफ एयर हुआ था. एक हिट शो देने के बावजूद भूमिका पिछले 5 साल से कोई भी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनीं. इस बीच उन्होंने ‘हम कदम’ और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ जैसे टीवी शोज किए, लेकिन ये टीवी शो भी टीआरपी चार्ट पर अपना ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए. अब पिछले 3 सालों से टीवी से गायब हुईं भूमिका गुरुंग फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. भूमिका की डेब्यू फिल्म ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ का टीजर सोशल मीडिया पर स्ट्रीम हो रहा है.

‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ में भूमिका एक ग्रे किरदार में नजर आने वाली हैं. भूमिका के साथ इस फिल्म में नीरज चौहान, संजय मिश्रा, महेश मांजरेकर, प्रशांत नारायण, जरीना वहाब, सुनीता राजदान भी अहम भूमिका में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन नीरज चौहान ने किया है और उन्होंने ही प्रिंस चौहान के साथ मिलकर ये फिल्म प्रोड्यूस की है.

ये भी पढ़ें

भूमिका का अलग अंदाज

फिल्म में भूमिका का लुक उनके पहले किरदारों से पूरी तरह से अलग है. खुले बालों में गुस्से से देखने वाली भूमिका का ये अंदाज रोंगटे खड़े कर देता है. अब तक अपने करियर में भूमिका ने हमेशा पॉजिटिव किरदार ही किए हैं. लेकिन लंबे समय से वो एक चैलेंजिंग किरदार निभाना चाहती थीं. अब फिल्म ‘देवकाली’ के जरिए उन्हें ये किरदार निभाने का मौका मिल रहा है.

कहानी को हॉरर का तड़का

फिल्म ‘देवकाली‘ का टीजर हॉरर और सस्पेंस से भरपूर है. इस टीजर में कुछ किरदारों का लुक बहुत ही डरावना है, फिल्म में महेश मांजरेकर एक बिल्कुल नए और अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. टीजर को देखने के बाद फिल्म में काम कर रहे कलाकारों के फैंस काफी उत्साहित हैं और इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म थिएटर में कब रिलीज होगी, इसका ऐलान मेकर्स जल्द ही करने वाले हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular