fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

नागपुर: बर्दाश्त नहीं हुई दोस्त की अमीरी… दोस्त बना दुश्मन, कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर दे दिया जहर


नागपुर: बर्दाश्त नहीं हुई दोस्त की अमीरी... दोस्त बना दुश्मन, कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर दे दिया जहर

महाराष्ट्र पुलिस (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के नागपुर में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. युवक ने अपने दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी. क्योंकि उसका दोस्त उससे ज्यादा अमीर था, जिससे उसे जलन होती थी. इसलिए युवक ने अपने दोस्त को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया. इसके बाद दोस्त की हालात बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका चार दिन इलाज चला, लेकिन युवक बच नहीं पाया और उसकी मौत हो गई.

दरअसल ये मामला नागपुर के हुडकेश्वर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां जलन में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. दोनों के बीच किसी भी बात को लेकर कभी कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन एक दोस्त अमीर था और दूसरा मिडिल क्लास फैमिली से था. इसलिए वह अपने ही दोस्त से जलन रखता था. एक दिन दोनों बाहर घूमने गए और वहीं दोस्त ने अपने दोस्त को जहर दे दिया.

कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला दिया

मृतक का नाम वेदांत खंडाडे और आरोपी का नाम मिथिलेश चकोले है. वेदांत और मिथिलेश दोनों दोस्त थे. वेदांत के घर की स्थिति अच्छी थी. उसके पिता कुछ दिन पहले ही पुश्तैनी खेत भी बेचकर हुडकेश्वर क्षेत्र में रहने आ गए थे. इसके बाद वेदांत और मिथिलेश दोस्त बन गए. मिथिलेश एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता था. दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. 8 अप्रैल को दोनों घूमने गए थे. दोनों ने पान की टपरी पर कोल्ड ड्रिंक ली. तभी मिथिलेश ने वेदांत की कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला दिया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और फिर अस्पताल में चार दिन भर्ती रहने के बाद वेदांत ने दम तोड़ दिया.

आरोपी दोस्त को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है. मिथिलेश से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है, साथ ही वेदांत और मिथिलेश दोनों ही परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ हो रही है. पुलिस को शुरुआत में ये मामला नॉर्मल मौत का लग रहा था, लेकिन जांच के बाद आरोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और हत्या का केस दर्ज कर लिया.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular