fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

‘दुल्हन को चाहिए DJ’… ससुराल की जगह शादी के जोड़े में पहुंची थाने, पुलिस के सामने रोने लगी-Video


मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल जिस दुल्हन को ससुराल पहुंचना था, लेकिन वो थाने पहुंच गई और जोर-जोर से रोने लगी. दुल्हन की जिस डीजे से विदाई होनी थी, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. डीजे को जब्त करने के पीछे पुलिस ने कहा कि तय मानकों से ज्यादा इसमें साउंड लगे हैं. साथ ही रास्ता जाम करने की बात कह रही है. मामला ग्वालियर शहर के ठाठीपुर थाने का है जहां दुल्हन रो रही है, वो इसलिए क्योंकि जिस डीजे से उसकी विदा होनी थी उसे पुलिस ने जब्त कर लिया. डीजे को जब्त करने के पीछे पुलिस कई वजह बताई.

थाने में बारातियों के साथ ही दुल्हन के घर वालों और आसपास के लोगों की भीड़ थी. इस भीड़ के साथ दुल्हा-दुल्हन थाने में डीजे छुड़वाने के लिए आएं हुए थे. कल अंबेडकर जंयती थी, इसलिए इन दोनों की शादी घरवालों ने बड़े धूमधाम से की थी. मंगलवार सुबह विदाई हो रही थी. दुल्हन पक्ष का कहना है कि डीजे को लड़के पक्ष के लोग लेकर आएं थे. जैसे ही विदा होकर दुल्हन घर से निकली, पुलिस ने डीजे को जब्त कर लिया.

पुलिस ने डीजे को किया जब्त

पहले तो दुल्हन को उसके ससुराल ले जाने वाले लोगों ने ग्वालियर की थाटीपुर थाना पुलिस से काफी मिन्नते की. लेकिन जब पुलिस नहीं मानी तो दुल्हा-दुल्हन गाड़ी से उतकर थाने में पहुंच गए. इस दौरान दुल्हन जमकर रोने लगी. लेकिन थाटीपुर थाना प्रभारी ने कहा कि डीजे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर यातायात को प्रभावित कर रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर डीजे को रोका गया. अब कार्रवाई के बाद उसको छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

थाने पहुंच रोने लगी दुल्हन

बहरहाल धीरे-धीरे बारात के थाने पहुंचने की खबर से मोहल्ले की महिलाओं से लेकर बच्चें थाने पहुंच गए. लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. वहीं लड़की परिजनों ने कहा कि ये अपराध नहीं था. समझाइश देकर उनके डीजे को छोड़ा जा सकता था लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. फिलहाल डीजे का पुलिस ने चालान कर दिया है और दुल्हा-दुल्हन को भी कार से रवाना कर दिया है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular