fbpx
Wednesday, April 23, 2025
spot_img

डायबिटीज होने के बाद आंखों में दिख रहे हैं ये लक्षण तो न करें नजरअंदाज, इस बीमारी का है खतरा


डायबिटीज होने के बाद आंखों में दिख रहे हैं ये लक्षण तो न करें नजरअंदाज, इस बीमारी का है खतरा

वर्ल्ड ग्लूकोमा डेImage Credit source: Hiraman/E+/Getty Images

डायबिटीज होने के बाद शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं. इसके साथ ही कई अंगों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. डायबिटीज के कारण किडनी और दिल पर भी प्रभाव पड़ता है. डायबिटीज का असर आंखों पर भी पड़ता है. यदि डायबिटीज होने के बाद कुछ लक्षण महसूस हों तो उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करने से आप आंखों की रोशनी हमेशा के लिए खो सकते हैं. इसके लक्षण, के बारे क्या कहते हैं एक्सपर्ट आइए जानते हैं.

डायबिटीज एक गंभीर समस्या है. शुरू में काफी समय तक तो डायबिटीज के लक्षण भी महसूस नहीं होते. जब इसका पता चलता है तब तक डायबिटीज शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचा चुकी होती है. इसलिए 25 साल की आयु के बाद डायबिटीज का टेस्ट करवाते रहना चाहिए. शरीर में जब शुगर का स्तर काफी बढ़ जाता है तो आंखों में भी उसके लक्षण दिखने लगते हैं. शुरुआती लक्षणों में धुंधला दिखना शामिल है. इसी समय यदि इसकी रोकथाम और उपचार न किया जाए तो आंखों की रोशनी लगातार कम होती जाती है. इसके साथ ही आंखों में गंभीर बीमारी हो सकती है, जिससे आंखों से दिखना पूरी तरह से बंद हो सकता है.

क्या हैं लक्षण

डायबिटीज होने के बाद आंखों में सबसे गंभीर बीमारी ग्लूकोमा होने का खतरा बना रहता है. इस बीमारी की रोकथाम जरूरी है. ग्लूकोमा से खराब हुई आंखों का उपचार संभव नहीं है. इसके अलावा डायबिटीज के कारण आंखों में मोतियाबिंद भी हो सकता है. डायबिटीज आंखों की छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाती है. जिससे शुरू में धुंधला दिखना शुरू होता है. इसके अलावा आंखों में सूजन और जलन भी हो सकती है. आंखों से पानी निकलने की समस्या भी इसके लक्षण हैं.

ऐसे करें बचाव

डायबिटीज के कारण ग्लूकोमा और मोतियाबिंद से बचने के लिए आंखों में किसी तरह का लक्षण उभरने पर देर नहीं करनी चाहिए तुरंत डॉक्टर से मिलकर उपचार शुरू करवाना चाहिए. इसके साथ ही अपनी दिनचर्या और खान पान में बदलाव से शुगर लेवल को नियंत्रित रखने का प्रयास करना चाहिए. शुगर का लेवल नियंत्रित रहना बहुत जरूरी होता है. यदि शुगर का स्तर नियंत्रित नहीं है तो वह आंखों और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular