
डायबिटीज मरीज के लिए सूर्य नमस्कार होता है फायदेमंद
डायबिटीज मरीजों के लिए सूर्य नमस्कार काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इस योग से शुगर लेवल कम होने के साथ-साथ वजन कम होता है. साथ ही पाचन क्रिया भी बेहतर होती है. डायबिटीज मरीजों के लिए सूर्य नमस्कार काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. आइए विस्तार से जानें सूर्य नमस्कार करने का तरीका. इसमें 12 योग होते हैं जो पूरे शरीर को काम पर लगाते हैं.
इसके अलावा ये पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है. यह आपके ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इसे करने से आपका वजन कंट्रोल में रहने के साथ-साथ आपका कार्डियोवस्कुलर भी मजबूत होता है.
आइए जानें सूर्य नमस्कार के फायदे
सूर्य नमस्कार करने से पाचन तंत्र एक्टिव होता है साथ ही कब्ज की समस्या भी कम होती है. इसके अलावा तनाव और टेंशन भी कम होती है.
सूर्य नमस्कार शरीर को लचीला बनाती है और जोड़ों में होने वाले दर्द को भी कम करती है.
यह एक तरीके से पूरी बॉडी को एक्टिव करने का काम करती है. इसके अलावा यह बॉडी को टोन और मांसपेशियों को मजबूत करने का काम करती है. लेकिन इसे करते वक्त एक चीज का ध्यान रखें वह यह कि इसे करने से पहले डॉक्टर से एक बार जरूर पूछें.
इम्युनिटी को मजबूत करने का काम
सूर्य नमस्कार करने से इम्युनिटी मजबूत होती है. साथ ही साथ शरीर में होने वाले छोटे-मोटे इंफेक्शन को भी दूर करने का काम करती है.
सांस से जुड़ी परेशानी को करती है दूर
सूर्य नमस्कार सांस से जुड़ी दिक्कतों को दूर करती है. यह सांस की नली में होने वाले इंफेक्शन को दूर करती है साथ ही यह फेफड़ों की क्षमता और ऑक्सीजन के फ्लो को शरीर में बढ़ाता है.
ब्लड सर्कुलेशन को करता है ठीक
शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है. साथ ही इससे ओवरऑल हेल्थ और बाल को हेल्दी बनाता है. सूर्य नमस्कार एक पावरफुल टेक्निक है. यह शरीर, सांस और चेतना के बीच एक गहरा संबंध बनाती है. यह शरीर को जागरूक करने का काम करती है.
शरीर को डिटॉक्स करने के लिए होता है फायदेमंद
सूर्य नमस्कार करते वक्त सांस लेने का जो पैटर्न होता है उसका खास ध्यान रखना चाहिए. इससे आपके फेफड़ों में सही से हवा जाती है जिसके कारण ब्लड को ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन मिलता है. जिसके कारण यह शरीर को अंदर डिटॉक्स करने का काम करता है. सिर्फ इतना ही नहीं यह शरीर को अंदर से साफ करने का काम भी करता है.
तेजी से घटाता है वजन
सूर्य नमस्कार करने से पेट और मांसपेशियों में खिंचाव आता है. जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. इसके कारण चयापचय में सुधार भी आता है.