
रणदीप हुड्डा और सनी देओल
‘गदर 2’ के बाद फैंस को सनी देओल की अगली फिल्म का इंतजार था, जिसमें कुछ फिल्मों के नाम भी सामने आए, लेकिन उनके पहले एक ऐसी फिल्म आई जो कमाल कर रही है. फिल्म का नाम जाट है. इसमें विलेन का रोल रणदीप हुड्डा ने किया है और फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रणदीप ने सनी देओल के काम करने के तरीके पर बात की थी.
‘जाट’ ट्रेलर लॉन्च पर रणदीप हुड्डा ने बताया था कि उन्हें सनी देओल के साथ काम करके कैसा लगा? सनी देओल कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे कैसे होते हैं, रणदीप ने इसके बारे में बताते हुए एक्टर की पोल खोल दी थी.
ये भी पढ़ें
सनी देओल को लेकर रणदीप हुड्डा ने क्या कहा?
एक इवेंट में रणदीप हुड्डा ने कहा था, ‘जैसा आप लोगों को दिखते हैं स्क्रीन पर वैसे हैं नहीं, मै पोल खोल देता हूं इनकी, ये वैसे तो बहुत ही सरल स्वभाव के हैं, सॉफ्ट स्पोकन हैं पर जैसे ही कैमरा ऑन होता है तो इनमें माता आ जाती है. फिर ये किसी को नहीं छोड़ते और सभी की उतार देते हैं. कैमरा के ऑन होने के बाद सनी पाजी एक अलग इंसान होते हैं, लेकिन कैमरा ऑफ होते ही फिर से ये हमारे प्यारे से सनी देओल बन जाते हैं.’
इस बात को सुनकर सनी देओल सिर्फ मुस्कुराते हैं और पैपराजी उनके लिए ताली बजाते हैं. फिल्म जाट में भी सनी देओल का ऐसा ही मासी अंदाज देखने को मिला है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और फिल्म को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही ‘जाट’?
10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई फिल्म जाट का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने दिया है और फिल्म को जी स्टूडियो, मैत्री मूवी मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री के तहत बनाया गया है. फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना कसैंड्रा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह और उर्वशी रौतेला जैसे कलाकार नजर आए हैं. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म जाट ने पहले दिन 9.05 करोड़ की ओपनिंग की थी, वहीं फिल्म ने पांच दिनों में 47.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
सनी देओल की आने वाली फिल्में
2023 में फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और मेकर्स ने तब ही कह दिया था कि ‘गदर 3’ के लिए तैयार हो जाइए. हालांकि, ये फिल्म कब आएगी इसकी कोई अपडेट फिलहाल नहीं है. सनी देओल की आने वाली फिल्मों में ‘लाहौर 1947’, ‘बॉर्डर’ और ‘रामायण’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इन सभी फिल्मों में सनी देओल के अलग-अलग कैरेक्टर्स देखने को मिलेंगे, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.