
विक्की की ओर से गिफ्ट किए गए जैकेट के साथ राहुल गांधी (FB)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों हरियाणा के एक कपड़ा डिजाइन फैक्ट्री का दौरा किया था, और वहां के लोगों के संघर्ष को साझा किया था. फैक्ट्री का मालिक विक्की आज मंगलवार को राहुल गांधी से मिलने आया और उसने कांग्रेस नेता को जैकेट भेंट की.
विक्की के साथ मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर शेयर करते हुए लिखा, “जैकेट, जूता, जिगरा सब हिंदुस्तानी. यही है 90% के हुनर की ताकत, उनके काबिलियत की निशानी.”
राहुल के लिए जैकेट लेकर आया विक्की
वीडियो में दिख रहा है कि विक्की अपने साथ एक बैग लेकर आया है. वह राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कहता है, “सर मैं आपके लिए जैकेट लेकर आया हूं.” इस पर राहुल उसे थैंक्यू कहते हैं. फिर विक्की उन्हें अपने हाथ जैकेट पहनाता है और कहता है कि ये फिट तो आया है. मैंने आपसे अपने विजुलाइजेशन के बारे में बताया था.
फिर विक्की जैकेट पहनाने के बाद एक सिरे से देखने के बाद राहुल से कहता है कि लेंथ ज्यादा लग रही है इस पर कांग्रेस नेता कहते हैं कि नहीं, ये ठीक है. अच्छा है. डिजाइनर विक्की ने कहा, मैं आपसे कहा था कि मेरी विजुलाइजेशन इतनी तेज है कि सर (राहुल गांधी) की एकदम मीजर्ड जैकेट बना दूंगा.
बहुजनों के पास उचित प्रतिनिधित्व नहीं होने से निराश राहुल
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते शनिवार को एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने निराशा जताते हुए कहा था कि अन्य उद्योगों की तरह ही देश में कपड़ा और फैशन क्षेत्र में भी बहुजनों के पास न तो उचित प्रतिनिधित्व है, और न इसकी शिक्षा तक पर्याप्त रूप से पहुंच है. काबिल होते हुए भी ये युवा ‘अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु’ की तरह हैं.
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में कहा, “मैं विक्की जैसे होनहार लोगों से मिलकर उनका काम सीखने की कोशिश करता हूं, जिससे पूरी दुनिया को भारत के युवाओं का असली हुनर दिखे – ये भी पता चले कि काबिल और मेहनती होते हुए भी ये युवा उपेक्षा और अन्याय के चक्रव्यूह में किस तरह से फंसे हुए हैं. मेरी लड़ाई इसी चक्रव्यूह को तोड़ने की है.