fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

जली मोमबत्ती, लगी आग… सुसाशन बाबू के ‘विकास’ ने रोका बुझाने वाली गाड़ी का रास्ता, बुझ गया घर का चिराग


बिहार के पूर्णिया में चार के एक मासूम की जलने से मौत हो गई है. ये घटना पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहीदगंज पंचायत के शहीदगंज वार्ड संख्या 4 में घटी. जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात यहां मोहम्मद लाजिम के घर में मोमबत्ती से आग लग गई. घर जलकार खाक हो गया. मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद लाजिम के बेटे असिजम उर्फ आलीजान के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर सीओ ईशा रंजन भी घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने परिवार को पॉलीथिन शीट, सुखा राशन समेत अन्य सहायता सामग्री दी.

मोमबत्ती की लौ से लगी घर में आग

ये भी पढ़ें

सीओ से पीड़ित परिवार वालों को बहुत जल्द सरकार की ओर से मिलने वाली आपदा सहायता मिलने का आश्वासन भी दिया. घटना को लेकर मृतक की मां संजना खातून ने बताया कि उसके पति दिल्ली में मजदूरी करने गए हैं. रविवार को वो अपने चार बच्चों के साथ घर में मोमबत्ती जलाकर सो रही थी. देर रात उसके घर में मोमबत्ती की लौ से आग लग गई. उसने बताया कि वो लोग सो रहे थे. पड़ोसियों के हो हल्ले के बाद नींद से जगे तो देखा की आग विकराल रूप ले चुकी है. किसी तरह अपने तीन बच्चों को लेकर बाहर निकल पाई, लेकिन उसका चार चाल बेटा असिजम के आग के बीच फंस गया. परिवार वाले और आस-पड़ोस के लोग जब तक कुछ करते आग ने बेटे को चपेट में ले लिया.

रास्ता नहीं होने कारण नहीं पहुंच पाई दमकल की गाड़ियां

वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि आग लगने की जानकारी अग्निशनम विभाग को दी गई. इसके बाद अग्निशनम विभाग के कर्मचारी मौके पर तो पहुंचे, लेकिन यहां तक रास्ता सही न हो के कारण घटनास्थलल तक विभाग की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाईं. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने काफी मेहनत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल गयाऔर बच्चे की जलने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:बिहार: दो बच्चों की मां को FB पर हुआ प्यार, पति को छोड़ प्रेमी से कर ली कोर्ट मैरिज





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular