fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

गोबर रिसर्च पर बवाल: अब DUSU अध्यक्ष ने प्रिंसिपल के ऑफिस में की लिपाई, बोले- ठंडक सबको मिलनी चाहिए


गोबर रिसर्च पर बवाल: अब DUSU अध्यक्ष ने प्रिंसिपल के ऑफिस में की लिपाई, बोले- ठंडक सबको मिलनी चाहिए

लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल के ऑफिस में डूसू अध्यक्ष ने की गोबर की लिपाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज में गोबर पर कथित ‘रिसर्च’ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ की एंट्री हो गई है. अब DUSU अध्यक्ष रोनक खत्री लक्ष्मीबाई कॉलेज पहुंचे हैं और उन्होंने प्रिंसिपल के ऑफिस में दीवारो पर गोबर लगाया है. इस घटना के वीडियोज भी सामने आए हैं. रौनक खत्री जब लक्ष्मीबाई कॉलेज पहुंचे तो वहां पर उन्हें प्रिंसिपल नहीं मिली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो रिसर्च बच्चों के क्लासरूम में हुआ है वह मैडम के ऑफिस में भी होना चाहिए.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के प्रेसिंडेंट रौनक खत्री ने पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि वह प्रिंसिपल मैडम के ऑफिस में भी गोबर लीपने का काम करेंगे. अगर छात्र गोबर लीपे हुए क्लासरूम में पढ़ाई कर सकते हैं तो प्रिंसपल दफ्तर में भी गोबर लीपकर काम कर सकती हैं. रौनक ने वीडियो में कहा कि प्रिंसिपल मैम को अपना एसी स्टूडेंट्स को दान कर देना चाहिए.

प्रिंसिपल के ऑफिस में लीपा गोबर

वीडियो शेयर करने के बाद रौनक मंगलवार दोपहर लक्ष्मीबाई कॉलेज पहुंच गए. वहां पर वह सीधे प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला के ऑफिस में पहुंचे. वहां पर प्रिंसिपल नहीं मिली. उनके ऑफिस में DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री अन्य छात्रों के साथ गोबर लेकर पहुंच गए. इस दौरान वहां पर कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल प्रो. लता शर्मा मिली और उन्होंने रौनक और अन्य छात्रों से ऑफिस में गोबर लगाने से मना किया. इस पर रौनक खत्री ने कहा कि जिस तरह से स्टूडेंट्स के नहीं होने पर क्लास में गोबर लगाया गया है उसी तरह से प्रिंसिपल मैम के ऑफिस में भी गोबर लगेगा.

डूसू अध्यक्ष ने प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला के ऑफिस में दीवारों पर गोबर लगाया. इस दौरान दूसरे छात्रों ने भी दीवारो पर गोबर लगाया. प्रो. लता ने रोकने की कोशिश की तो इस पर रौनक ने कहा कि वह डूसू के अध्यक्ष हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि वह छात्रों के अधिकारों का ध्यान रखें.

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला 13 अप्रैल को शुरू हुआ है जब सोशल मीडिया पर डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला कॉलेज के क्लासरूम में दीवारों पर गोबर लीपती हुई नजर आ रही थीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद जब प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक रिसर्च का हिस्सा है. प्राकृतिक तरीकों से क्लासरूम को ठंडा रखने के संबंध में यह रिसर्च किया जा रहा है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular