fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

गैंगस्टर ने अपने जन्मदिन पर काटे 28 केक, सब पर लिखी ऐसी बात… पुलिस उठाकर ले गई जेल


गैंगस्टर ने अपने जन्मदिन पर काटे 28 केक, सब पर लिखी ऐसी बात... पुलिस उठाकर ले गई जेल

गैंगस्टर अरेस्ट

महाराष्ट्र के मुंबई में एक कुख्यात गैंगस्टर को अनोखे तरीके से जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया है. गैंगस्टर ने अपने जन्मदिन पर 28 केक काटे थे, जिनमें 12 बार केक पर आईपीसी की धाराएं लिखी थी. साथ ही एक केक पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ था. इन केक्स पर वह धाराएं लिखी थी, जिन्हें गैंगस्टर ने अंजाम दिया था. जन्मदिन की फोटो देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मुंबई के एक कुख्यात गैंगस्टर जिया अंसारी के जन्मदिन की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उसने अपना जन्म अजीब तरीके से मनाया था. उसने अब तक जो अपराध किए उसकी आईपीसी धाराएं केक पर लिखी हुई थी. इसी के साथ केक पर गैंगस्टर का नाम और भांडुप भी लिखा हुआ था, जहां का वह रहने वाला है. जिया ने जन्मदिन के बहाने अपने अपराध का महिमामंडन किया हुआ था. जन्मदिन के फोटो और वीडियो कुछ ही घंटों में देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गए.

8 गंभीर धाराओं में केस दर्ज

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने कहा था कि मैं अगले केस का इंतजार कर रहा हूं. अंसारी पर अपराध के कई गंभीर आरोप हैं. इसमें हत्या (आईपीसी 302), हत्या का प्रयास (आईपीसी 307), जबरन वसूली (आईपीसी 387) और गंभीर हमला (आईपीसी 326) जैसे गंभीर अपराध सहित 8 मुकदमे दर्ज है, जिनके लिए जेल भी जा चुका है. फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर जिया अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें

IPC की धारा लिखा केक

ऐसा कहा जा रहा है कि इलाके में आतंक फैलाने के लिए जिया ने इस केक पर आईपीसी की धारा लिखकर उसे काटा था. साथ ही उसने सीधे तौर पर पुलिस को भी चुनौती देने की कोशिश की तीथ थी. पुलिस की कहना है कि वह इस तरह आरोपियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शेगी.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular