fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

गर्ल्स गैंग के साथ घूम आयें हिमाचल की ये जगहें, सेफ्टी के साथ मिलेगा एडवेंचर


गर्ल्स गैंग के साथ घूम आयें हिमाचल की ये जगहें, सेफ्टी के साथ मिलेगा एडवेंचर

गर्ल्स ट्रिप के लिए सेफ जगहेंImage Credit source: Instagram

आजकल की बिजी लाइफ के चलते अमूमन लोग चाहते हैं को वो कुछ पल अपने करीबियों के साथ बिताएं. ऐसे में अब लड़कियां भी एक साथ ट्रिप का प्लान बनाती हैं. लेकिन लड़कियों को ट्रिप प्लान करने से पहले कई जरूरी चीजें सोचनी पड़ती हैं, जिसमें से सबसे इम्पोर्टेंट होता है सेफ्टी. वो कई ऐसी जगहें तलाश करती हैं जो उनके लिए फ्रेंडली और सेफ हों. सुरक्षित जगहों की बात हो तो सबसे पहले नाम आता है हिमाचल प्रदेश का, जो न सिर्फ अपनी बर्फ से ढकी वादियों, शांत पहाड़ों और सुंदर घाटियों के लिए मशहूर है, बल्कि यहां का माहौल, लोकल लोग और ट्रैवल फ्रेंडली कल्चर लड़कियों के लिए इसे बेहद सेफ और कम्फर्टेबल है.

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हिमाचल की कुछ ऐसी खास जगहें, जो न सिर्फ बेहद खूबसूरत हैं, बल्कि गर्ल्स ग्रुप के लिए पूरी तरह सेफ, बजट-फ्रेंडली और इंस्टा-वर्दी भी हैं. जहां जाकर आप अपनी गर्ल गैंग के साथ बिल्कुल टेंशन फ्री होकर घूम-फिर सकती हैं और लाइफ को एंजॉय कर सकती हैं.

1. तोष को करें एक्सप्लोर

तोष पार्वती वैली का छोटा लेकिन ट्रेंडी गांव, जिसे खासतौर पर यूथ पसंद करते हैं. यहां का माहौल फ्री-फ्लो और खुला है, लोग फ्रेंडली हैं और आप बिना डर घूम-फिर सकती हैं. यहां आप ट्रेकिंग, कैफे हॉपिंग और स्टार गेज़िंग का खास एक्सपीरिंस भी ले सकती हैं. खासबात तो ये कि लड़कियों के लिए यहां कई बुटीक होस्टल और सेफ स्टे मिल जाते हैं.

2. मनाली भी है बेस्ट ऑप्शन

मनाली हर बार कुछ नया ऑफर करता है . यहां बर्फ, बाइक राइड, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और काफी कुछ एक्सप्लोर करने के लिए है. यहां पर लेडीज ट्रैवलर्स के लिए स्पेशल गाइड और कैम्प्स भी मिलते हैं. सोलांग वैली में स्कीइंग और स्नो एक्टिविटीज कर आप एडवेंचर का मजा भी ले सकती हैं.

3. ‘जिभी’ दे सुकून के पल

अगर आप ट्रैफिक और भीड़ से दूर एक क्वाइट वीकेंड चाहती हैं, तो जिभी परफेक्ट है. यहां का जालोरी पास और सेरोलसर झील ट्रेक बिल्कुल सेफ और खूबसूरत है. यहां आपको छोटे-छोटे होमस्टे और कैफे मिल जाएंगे. जो हाइजीनिक और ट्रैवलर-फ्रेंडली होते है. खासतौर पर ये जगह लड़कियों के लिए काफी सेफ है.

4. स्पीति वैली में करें एडवेंचर

अगर आपकी गैंग थोड़ी एडवेंचरस है और आपको कुछ हटकर चाहिए, तो स्पीति वैली जाएं. यह एक हाइ अल्टिट्यूड रेगिस्तान है जहां रोड ट्रिप, कैम्पिंग और फोटोशूट का लेवल अलग होता है. हालांकि, यहां जाने से पहले मौसम और हेल्थ का ध्यान रखें. सेफ्टी के लिए लोकल गाइड जरूर लें.

गर्ल्स ट्रिप के लिए कुछ जरूरी टिप्स

जब भी लड़कियां ट्रिप पर जाएं तो सेफ्टी के लिए सेफ्टी ऐप्स जैसे My Safetipin या bSafe फोन में रखें. हो सके तो रात में सफर करने से बचें, और हमेशा ग्रुप में रहें. ट्रिप से पहले अपने परिवार को ट्रैवल प्लान बताएं. साथ ही बुकिंग से पहले रिव्यू जरूर चेक करें, खासकर होस्टल/होटल्स के.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular