fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

गर्मी में सिर में लगातार खुजली करती है परेशान, तो ये हरे पत्ते दिलाएंगे निजात


गर्मी में सिर में लगातार खुजली करती है परेशान, तो ये हरे पत्ते दिलाएंगे निजात

सिर में होने वाले खुजली को ऐसे करें ठीक

गर्मियों में अक्सर पसीना के कारण सिर में खुजली की समस्या होने लगती है. कई बार यह खुजली इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि इसे ठीक करने के लिए आपको हरी पत्तियों का सहारा लेना पड़ता है. पसीना, धूल-मिट्टी और तेज धूप के कारण स्कैल्प और हेयर की हेल्थ कमजोर होने लगती है. कभी-कभी स्कैल्प में दाने होने लगते हैं या फिर दूसरी वजहों से लगातार खुजली की समस्या बनी रहती है. दाने या खुजली को केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से दूर करने के बजाय नेचुरल तरीके भी आजमाएं जा सकते हैं.

भारत में कई ऐसे आयुर्वेदिक तरीके हैं जिन्हें अपनाकर राहत भी पाई जा सकती है. आपको इस आर्किटल के जरिए विस्तार से बताएंगे कि सिर में खुजली होने से आप किन हरी पत्तियों के इस्तेमाल इसे ठीक कर सकते हैं. दरअसल, हम आज जिन हरी पत्तियों का इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं वह सूजनरोधी और स्वाद में कड़वे गुणों से भरपूर है.

ग्रीन टी की पत्तियां

गर्मियों में आपके सिर में ज्यादा खुजली होती है तो आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते है. ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स, सूजनरोधी और एंटीफंगल गुण वाले होते हैं. आप ग्रीन टी की पत्तियों को पानी में उबालकर फिर उसे ठंडा करके अपने बालों में लगा सकते हैं. इससे आपके सिर की खुजली खत्म होने के साथ-साथ स्कैल्प में होने वाले इंफेक्शन भी ठीक हो जाएंगे.

एलोवेरा के पत्ते

एलोवेरा के पत्ते का स्वाद काफी ज्यादा कड़वा होता है लेकिन यह आपके स्किन और बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. गर्मियों में पसीने के कारण आपके भी सिर में भी काफी ज्यादा खुजली और इंफेक्शन होता रहता है तो आप उस पर एलोवेरा के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है.

अखरोट की पत्तियां

सिर में खुजली होने पर आप अखरोट की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिर में होने वाले जलन, खुजली और स्कैल्प रिंस को ठीक करती है.

पुदीना के पत्ते

खुजली होने पर आप पुदीने के पत्ते का भी आप अपने सिरों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप पुदीने के पत्तों को पतला करके पीस लें और फिर उसे अपने सिर में जहां-जहां खुजली हो रहा है वहां लगा लें.

नीम की पत्तियां

गर्मियों में पसीने के कारण अक्सर स्कैल्प से जुड़ी प्रॉब्लम होती है. जैसे सिर में खुजली, घाव, फुंसी की समस्या होने लगती है. आप भी अगर इस तरह की समस्या से गुजर रहे हैं तो आप उस पर नीम की पत्तियों को पीसकर उसका लेप लगा सकते हैं. नीम की पत्तियां एंटीफंगल होती है.

गुलाब की पत्तियां

गर्मी के दिनों में काफी ज्यादा पसीना निकलने पर और ठीक से साफ-सफाई नहीं रखने पर कई बार बच्चे के स्कैल्प में बैक्टीरिया पनपने लगे हैं. इसी के कारण स्कैल्प में फुंसी के दाने होने लगते हैं. आप गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल रोज वाटर के साथ कर सकते हैं. आप इसे बोतल स्प्रे में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. गुलाब जल और उसकी पत्तियों में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. इससे इंफेक्शन जल्दी ठीक हो जाएगा.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular