fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

गर्मी में घर पर बनाएं ये तीन तरह के मोहितो, झटपट बनकर हो जाएंगे तैयार


गर्मी में घर पर बनाएं ये तीन तरह के मोहितो, झटपट बनकर हो जाएंगे तैयार

मोहितोImage Credit source: 5PH / 500px Plus/Getty Images

गर्मी में लू लगने ले बचने, शरीर को हाइड्रेट रखने और एनर्जेटिक रहने के लिए लोग कई तरह की चीजों का सेवन करते हैं. तरबूज, छाछ, नींबू पानी और बहुत सी चीजें गर्मी में शरीर को ठंडक प्रदान करने और हाइड्रेट करने में मदद करती हैं. इसी में एक मोहितो भी शामिल है. इसे नींबू, पुदीना और कई तरह की चीजों को मिलाकर बनाया जाता है.

मोहितो गर्मी से राहत दिलाने के अलावा पाचन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. साथ ही यह शरीर को एनर्जी प्रदान करता है. गर्मी में अगर आप बाहर खाना खाने गए हैं तो बहुत से लोग खाने के बाद मोहितो पीना पसंद करते हैं. ये हेल्दी होने के साथ ही स्वादिष्ट भी होता है. आप इसे घर पर भी बहुत आसानी से बना सकते हैं. आज हम आपको तीन ऐसी मोहितो की रेसिपी के बारे में बताएंगे जिससे आप घर पर भी जल्दी से बना सकते हैं.

अनार के बना मोहितो

इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक गिलास में अनार डालना है. हाफ टीस्पून नींबू का रस, पुदीने के पत्ते और स्वादानुसार पाउडर शुगर. इस सब चीजों का गिलास में डालकर इसे अच्छे से क्रश कर लें. इसके बाद इसमें बर्फ के टुकड़े और क्लब सोडा डालें और इसमें फिर नींबू के साइज डालें. लीजिए बनकर तैयार है अनार का मोहितो.

सेब से बनाएं मोहितो

इसे बनाने के लिए सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डाल लें. अब इसमें स्वादानुसार चीनी और पानी डालकर इसे ग्रांड कर लेना है. जिससे ये एप्पल जूस बन जाएगा. अब एक गिलास में इसे डालें और इसमें ऊपर से बर्फ के टुकड़े, पुदीने की पत्तियां और क्लब सोडा डालकर मिक्स कर लें. लीजिए बनकर तैयार है सेब का मोहितो. इसमें आप सामग्री अपनी जरूरत और पसंद के मुताबिक भी डाल सकते हैं.

ब्लैक ग्रेप्स मोहितो

ब्लैक ग्रेप्स मोहितो बनाने के लिए सबसे पहले तो काले अंगूर, पुदीना की पत्तियां, नींबू का रस, काला नमक, चाट मसाला, जीरा पाउडर और थोड़ा का पानी मिलाकर इसे ग्राइंड कर लें. इसके बाद एक गिलास में बर्फ की टुकड़े, पाउडर शुगर और कल्ब सोड़ा डालकर इस मिश्रण को भी उसमें मिक्स कर दें. लीजिए तैयार है ब्लैक ग्रेप्स से बना मोहितो. इसके ऊपर ब्लैक ग्रेप्स और पुदिना के पत्ती डालकर सर्व ठंडा-ठंडा सर्व करें.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular