
रॉबर्ट वाड्रा
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर ED ने समन जारी किया है. इससे पहले भी ED ने 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर हरियाणा के गुड़गांव में 3.5 एकड़ जमीन को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. जिसे कुछ ही समय बाद 58 करोड़ रुपये में बेच दिया था. इस डील की जरिए वाड्रा ने कुछ ही समय में अच्छा-खासा मुनाफा कमाया था, जो पैसा मनी लॉन्ड्रिंग मे लगा था. ऐसा आरोप वाड्रा पर है. इसी मामले में ED झांनबीन कर रही है.
ED से दूसरा समन मिलने के बाद सोमवार को वाड्रा ED ऑफिस पहुंचे. यहां जाते समय उन्होंने मीडिया से कहा, ‘जब भी मैं लोगों के लिए आवाज उठाता हूं और उनकी बात सुनता हूं, तो वे मुझे दबाने की कोशिश करते हैं. मैंने हमेशा सभी सवालों के जवाब दिए हैं और आगे भी देता रहूंगा’
क्या है पूरा मामला?
साल 2011 में, अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा पर 65 करोड़ रुपये का मुक्त कर्ज और डीएलएफ लिमिटेड से जमीन के बदले 65 करोड़ मोटी रकम लेने का आरोप लगाया था. इसके बाद 1 सितंबर 2018 को सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर रॉबर्ट वाड्रा पर गुड़गांव के खेरकी दौला थाने में केस दर्ज किया गया. आरोप लगाया गया कि गुड़गांव के शिकोहपुर स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 3.5 एकड़ जमीन को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा और फिर कमर्शियल लाइसेंस मिलने के बाद उसे डीएलएफ (DLF) को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया. इसी मामले में आज रॉबर्ट वाड्रा ईडी ऑफिस पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें
ED के सामने हाजिर हुए वाड्रा
ED से समन मिलने के बाद वाड्रा अपने घर से ईडी ऑफिस जाते समय उन्होंने कहा कि जब-जब मैं लोगों के लिए आवाज उठाता हूं और उनकी बात सुनता हूं, तो वे मुझे दबाने की कोशिश करते हैं. मैंने सभी सवालों के जवाब दिए हैं और आगे भी हमेशा देता रहूंगा. उन्होनें आगे कहा ‘हमने ईडी से कहा कि हम अपने दस्तावेज जुटा रहे हैं, मैं हमेशा यहां आने के लिए तैयार हूं, मुझे उम्मीद है कि आज कोई निष्कर्ष निकलेगा. मामले में कुछ भी नहीं है. जब मैं देश के पक्ष में बोलता हूं तो मुझे रोका जाता है, राहुल को संसद में बोलने से रोका जाता है.
रॉबर्ट वाड्रा ने जताई राजनीति में जाने की इच्छा
रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में एंट्री के लिए तैयार बैठे हैं, वे कई बार अपने राजनीतिक करियर को लेकर बोल चुके हैं. आंबेडकर जयंती पर भी उन्होंने संसद जाने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसके लिए भी पूरी ताकत के साथ काम किया जाएगा. अगर जनता चाहती है कि मैं राजनीति में आऊं तो मैं पूरी कोशिश करूंगा.
ये सब बीजेपी कर रही- वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने ED के समन मिलने पर बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है. बीजेपी ऐसा कर रही है. लोग मुझे प्यार करते हैं और चाहते मैं राजनीति में शामिल हो जाऊं.
उन्होंने आगे कहा कि जब-जब मैं राजनीति में शामिल होने की इच्छा जाहिर करता हूं, तो वे मुझे नीचे गिराने और वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पुराने मुद्दे को उठाते हैं. मुझे पिछले 20 सालों में 15 बार बुलाया गया और हर बार 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई. मैंने हर बार सहयोग किया है, 23000 दस्तावेजों को जुटाना आसान नहीं है.