
विकी कौशल और कटरीना कैफ
बात आज एक ऐसे एक्टर की जिसका बचपन मुंबई के चॉल में बीता. उसकी पहली सैलरी महज 1500 रुपये थी. उसने 10 साल पहले हिंदी सिनेमा में अपनी कदम रखे थे. धीरे-धीरे वो सफलता के रथ पर सवार होता गया और फिर उसकी लाइफ में एंट्री हुई हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक की. इसके बाद इस एक्टर ने बड़े पर्दे पर धूम मचा दी.
क्या आप समझ पाए हैं कि यहां हम आपसे किस एक्टर के बात कर रहे हैं? आप अपने दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए. हम आपको बता देते हैं कि यहां बात हो रही है विकी कौशल की. जिन्होंने संघर्षों से लड़ते हुए बॉलीवुड में कभी छोटे-मोटे रोल भी किए और आज उनकी गिनती सबसे बेहतरीन एक्टर्स में होती है. इन दिनों वो 800 करोड़ी फिल्म ‘छावा’ से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
पहली सैलरी थी 1500 रुपये
विकी का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता शाम कौशल ने भी इंडस्ट्री में काम किया और वो एक्शन डायरेक्टर हैं. हालांकि पिता के बॉलीवुड में होते हुए भी विकी ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी अलग और खास पहचान बनाई. कभी अपनी फैमिली के साथ 10×10 के कमरे में रहने वाले विकी बॉलीवुड में आने से पहले थिएटर में काम करते थे. उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो थिएटर में प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करते थे, तब उन्हें पहली सैलरी 1500 रुपये मिली थी.
800 करोड़ी ‘छावा’ से हिला दिया बॉक्स ऑफिस
विकी ने अपने फिल्मी करियर का आगाज साल 2015 में आई फिल्म ‘मसान’ से किया था. इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. इसके बाद वो संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म ‘संजू’ में संजय के दोस्त के किरदार में नजर आए थे. हालांकि उन्हें पहली बड़ी और खास पहचान 2019 में आई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से मिली. इसके बाद उन्होंने ‘सैम बहादुर’, ‘सरदार उधम’ और ‘राजी’ जैसी फिमों से भी सुर्खियां बटोरी. लेकिन उनके करियर में संभाजी महाराज के जीवन पर बनी फिल्म ‘छावा’ मील का पत्थर साबित हुई. इसी साल फरवरी में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं और अब भी छावा सिनेमाघरों में टिकी हुई है.
कटरीना कैफ से रचाया ब्याह
विकी कौशल ने करीब दो साल की डेटिंग के बाद हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली कटरीना कैफ से शादी की थी. दोनों ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक दूसरे का हाथ थामा था.