क्रिकेट के थलाइवा यानी महेंद्र सिंह धोनी को कौन प्यार नहीं करता. भले कोई क्रिकेट के फैन हो या ना हों, लेकिन धोनी का फैन जरूर है. लेकिन अब माही को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसके बाद धोनी के फैंस काफी खुश हैं.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस क्लिप में महेंद्र सिंह धोनी एक खास अंदाज में नजर आ रहे हैं. धोनी का लवर लुक नजर आ रहा है. ऐसे में फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि क्या माही जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं?
प्यार का इजहार करते दिखे माही
इस वीडियो क्लिप की शुरुआत होती है एक टेक्स्ट के साथ, जिसमें लिखा है कि पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की रोमांटिक अवतार. इसके बाद धोनी हाथ में एक लाल गुब्बारा लिए दिखाई देते हैं. धोनी वीडियो में कहते हैं, तुम जो साथ चलती हो… हर सफर खूबसूरत बनाती हो… इसके बाद स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है ‘अ लव स्टोरी लाइक नो अदर, कमिंग सून…’
तेल कंपनी का एड कर रहे हैं माही
फैंस ये वीडियो देखकर सवाल कर रहे हैं कि क्या धोनी एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि, पहली नजर में ये क्लिप किसी बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर लगता है लेकिन ये असल में एक तेल कंपनी गल्फ प्राइड के लिए बनाया गया एड है, जिसे डायरेक्ट किया है पुनीत मल्होत्रा ने और ये धर्मा 2.0 के बैनर तले तैयार किया गया है. करण जौहर ने इस वीडियो के साथ लिखा- पेश है माही का नया अंदाज, हमारा नया लवर बॉय. लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट है, क्योंकि माही की पहली मोहब्बत उनकी बाइक रही है, और अब ये लव स्टोरी भी ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है…