fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

उज्जैन के मंदिर में मारपीट, कंप्यूटर ऑपरेटर ने श्रद्धालु को जड़ा थप्पड़; Video वायरल


मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलनाथ मंदिर में एक श्रद्धालु से मारपीट का मामला सामने आया है. मंगलनाथ मंदिर में कंप्यूटर ऑपरेटर ने श्रद्धालु को गर्भग्रह से बाहर निकाला और मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. श्रद्धालु बनारस से भात पूजन करने आए थे. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया.

मंगल ग्रह की उत्पत्ति के स्थान मंगलनाथ मंदिर पर बनारस से आए एक श्रद्धालु के साथ मारपीट की गई. वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई इसका विरोध करता नजर आ रहा है. इस घटना में पहले श्रद्धालुओं को गर्भग्रह से बाहर निकाला गया और उसके बाद बिना किसी गलती के मारपीट की गई. वैसे इस मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने श्रद्धालु की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मंदिर में श्रद्धालु से मारपीट

बनारस से सुमित कुमार अपनी पत्नी और 10 साल के बच्चे, माता-पिता और सास, ससुर के साथ भात पूजन करवाने के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन आए थे जोकि विदेश मंत्रालय के अधिकारी हैं. सुमित कुमार को किसी ने बताया था कि उनके बेटे के हाथों यदि भात पूजन करवाया जाएगा तो उसका आने वाला समय काफी अच्छा रहेगा. इसीलिए वे धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे थे जहां उन्होंने मंगलनाथ मंदिर पहुंचकर अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ भगवान का पूजन अर्चन किया.

परिवार के साथ पूजा करने पहुंचा था श्रद्धालु

उसके बाद जब वे शासकीय रसीद कटवाने के बाद अपने बेटे को लेकर गर्भग्रह में पहुंचे तो यहां मंगलनाथ मंदिर में कम्प्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश ठाकुर ने सुमित कुमार को गर्भग्रह से बाहर निकलवाया और अभद्रता करने लगा. सुमित कुमार ने गर्भग्रह में पूजन करने की रसीद दिखाई तो ओमप्रकाश और नाराज हो गया. जिसने सुमित कुमार के साथ छीना झपटी करते हुए हुए कंटाप जड़ दिया.

सुमित कुमार ने इस घटना की शिकायत थाना चिमनगंज पहुंचकर की थी. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर ओमप्रकाश ठाकुर के खिलाफ धारा 151 मे प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular