fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने PSL में गाड़ा झंडा, 9 पारियों में ठोका चौथा शतक, बाबर आजम की टीम बुरी तरह हारी


इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने PSL में गाड़ा झंडा, 9 पारियों में ठोका चौथा शतक, बाबर आजम की टीम बुरी तरह हारी

साहिबजादा फरहान ने ठोका शतक ( Photo: PCB)

भारत में IPL के रोमांच के बीच पड़ोस के देश में PSL का भी तूफान उठा है, जहां 14 अप्रैल की शाम खेले मुकाबले में एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपने नाम के झंडे गाड़ दिए. उसने शतक जड़ा. जो कि किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज के बल्ले से निकला दूसरा सबसे तेज शतक रहा. हम बात कर रहे हैं साहिबजादा फरहान की, जिन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच खेले मुकाबले में शानदार शतक ठोका और टीम की जीत के हीरो बने. साहिबजादा फरहान मैच में बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी को हराने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा थे.

PSL में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक

साहिबजादा फरहान ने किया क्या, अब जरा वो जान लीजिए. उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में पेशावर जाल्मी के खिलाफ अपना शतक पूरा किया. उनकी कुल इनिंग 52 गेंदों की रही, जिसमें 5 छक्के और 13 चौके के साथ उन्होंने 203.84 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए. ये PSL में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज के बल्ले से निकला दूसरा सबसे तेज शतक रहा. इससे पहले PSL 2023 में उस्मान खान ने 36 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था.

9 पारियों में जमाया चौथा शतक

पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में शतक जड़कर साहिबजादा फरहान एक कैलेंडर ईयर में 4 शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी और ओवरऑल दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. चारों शतक उन्होंने सिर्फ 9 पारियों में जमाए हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular