fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

इधर अजीत की गुड बैड अग्ली ने पार किए 150 करोड़, उधर म्यूजिशियन ने भेजा 5 करोड़ का लीगल नोटिस


इधर अजीत की गुड बैड अग्ली ने पार किए 150 करोड़, उधर म्यूजिशियन ने भेजा 5 करोड़ का लीगल नोटिस

अजीत की फिल्म को मिला करोड़ों का नोटिस

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के 5 दिन में काफी तगड़ा कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म भारत में भी अच्छा कर रही है और विदेशों में भी अजीत की इस फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है. मजे की बात ये है कि फिल्म ने रिलीज के 5 दिन में ही अपना बजट वसूल कर लिया है और अब उनकी ये फिल्म तेजी से 200 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है. इसी बीच फिल्म एक विवाद में भी फंस गई है. दरअसल फिल्म पर मियूजिशियन इलैयाराजा ने बिना इजाजत के उनकी फिल्मों के गाने अपनी फिल्म में इस्तेमाल कर लिए. इसके खिलाफ म्यूजिशियन ने अब एक्शन लिया है.

इलैयाराजा को मिला लीगल नोटिस

इलैयाराजा का आरोप है कि अजीत ने उनकी पुरानी फिल्म नट्टुपुरा पट्टु के गाने उथा रुबयुम थारेन, शकालाका वलवन के गाने इलामई इधो इधो और विक्रम के गाने मंजा कुरुवि जैसे गाने बिना उनकी इजाजत के फिल्म में ले लिए हैं. इलैयाराजा ने इसी बात पर अब अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली को 5 करोड़ का कंपनसेशन नोटिस भेजा है. साथ ही इस बात का निर्देश भी दिया है कि अगर उन्होंने इन गानों को फिल्म से नहीं निकाला तो ऐसे में वे फिल्म के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं.

फिल्म की बात करें तो अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली का शानदार कलेक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के 5 दिन में दुनियाभर में 170 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 170 करोड़ रुपए का ही है. अब फिल्म तेजी से 200 करोड़ के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म अजीत के करियर की दूसरी 200 करोड़ी फिल्म बन जाएगी. और उम्मीद तो ये भी है कि गुड बैड अग्ली फिल्म अजीत के करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन सकती है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular