
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
साल 2022 में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद से ही ये कपल लोगों का फेवरेट बन गया है. हालांकि, दोनों की शादी को 14 अप्रैल को तीन साल हो गए हैं, लेकिन आज भी ये कल की ही बात लगती है. दोनों अपने रिश्ते के साथ ही साथ अपनी बेटी राहा को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. हालांकि, दोनों की तीसरी एनिवर्सरी की बात की जाए, तो इस खास मौके पर आलिया ने काफी लविंग पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल साल 2022 में शादी कर ली थी. दोनों ने काफी सिंपल तरीके से शादी रचाई थी. दोनों ने अपनी तीसरी सालगिरह के खास मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में आलिया और रणबीर की क्यूट फोटो है. इस पोस्ट के साथ आलिया ने कैप्शन शेयर करते हुए एक्टर को अपना घर बताया है.
ये भी पढ़ें
लोगों ने भी दी दोनों को बधाई
बी-टाउन कपल की इस फोटो को उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर ने दिल वाली इमोजी भेजी है, तो वहीं उनकी मां सोनी राजदान ने भी कपल पर प्यार बरसाते हुए इस खास दिन की बधाई दी है. परिवार वालों के अलावा बॉलीवुड के और भी स्टार्स ने कपल को उनके एनिवर्सरी पर उन्हें बधाई दी है. इस फोटो में आलिया रणबीर के कंधे पर अपना सिर रखे नजर आ रही हैं.
साथ करने वाले हैं फिल्म
आलिया की बात की जाए, तो उन्होंने रणबीर को डेट करने से पहले कई बार उनके लिए अपने प्यार का इजहार किया है. हालांकि, फिलहाल दोनों ही स्टार अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं. दोनों की फिल्मों की बात की जाए, तो आलिया और रणबीर जल्द ही साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में साथ दिखेंगे. इसके साथ ही साथ दोनों अपने खुद के अलग-अलग फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं.