fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

आपके मुंह से बदबू आती है…ऋषि कपूर को दिल पर लग गई थी बेटी रिद्धिमा की ये बात, फिर उठाया था इतना बड़ा कदम


आपके मुंह से बदबू आती है...ऋषि कपूर को दिल पर लग गई थी बेटी रिद्धिमा की ये बात, फिर उठाया था इतना बड़ा कदम

ऋषि कपूर और रिद्धिमा कपूर (फोटो- फेसबुक/इंस्टाग्राम)

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स में गिने जाने वाले ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं. करीब पांच साल पहले ऋषि कपूर का साल 2020 में निधन हो गया था. चाहे ऋषि ने पांच साल पहले दुनिया छोड़ दी हो, लेकिन उनकी फिल्में और एक्टिंग अब भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. अक्सर ही किसी न किसी वजह से ऋषि कपूर फैंस के बीच चर्चा में आ जाते हैं.

ऋषि कपूर से जुड़े कई किस्से भी काफी मशहूर हैं. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात करने से लेकर रिश्वत देकर अवॉर्ड खरीदने तक, कई किस्सों से उन्होंने सुर्खियां बटोरी. उनसे जुड़ा आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बता रहे हैं, जब एक्टर को अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी की एक बात दिल पर लग गई थी. इसके बाद उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें

बेटी को आती थी ऋषि के मुंह से बदबू

ऋषि कपूर कभी स्मोकिंग किया करते थे, लेकिन एक बार उनकी बेटी ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद एक्टर ने सिगरेट छोड़ दी थी. इस किस्से का जिक्र ऋषि कपूर की बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में भी है. रिद्धिमा जब छोटी थी तो हर दिन ऋषि अपनी लाडली को किस करते थे. एक दिन जब ऋषि बेटी को किस कर रहे थे तो रिद्धिमा ने कहा मैं आपको किस नहीं करूंगी क्योंकि आपके मुंह से बदबू आती है. इसके बाद अपनी लाडली के लिए ऋषि ने बड़ा कदम उठाया था.

रिद्धिमा के लिए छोड़ दी सिगरेट

ऋषि कपूर को बेटी की वो बात दिल पर लग गई थी. इसके बाद एक्टर ने तुरंत सिगरेट छोड़ने का फैसला ले लिया. बताया जाता है कि इसके बाद ऋषि ने कभी अपनी लाइफ में स्मोकिंग नहीं की. ऋषि अपनी बेटी से बेहद प्यार करते थे और रिद्धिमा का भी पिता से खास रिश्ता था लेकिन जब ऋषि ने इस दुनिया को अलविदा कहा था तब रिद्धिमा पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं. क्योंकि उस समय कोरोना महामारी का दौर था और दिल्ली में रहने वाली रिद्धिमा मुंबई वक्त पर नहीं पहुंच पाई थीं.

बेटी के लिए अकेले में बैठकर रोते थे

ऋषि ने साल 1980 में मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर से शादी की थी. शादी के बाद दोनों बेटी रिद्धिमा और बेटे रणबीर कपूर के माता-पिता बने. दोनों भाई-बहन में रिद्धिमा बड़ी है. रिद्धिमा ने साल 2006 में दिल्ली के बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी की थी. ऋषि ने बताया था कि जब बेटी की शादी तय हो गई थी तो वो अकेले में बैठकर खूब रोया करते थे.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular