fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

आधार कार्ड के खिलाफ कभी सड़कों पर उतरे थे लोग, अब इस राज्य ने जीते दो अवॉर्ड


आधार कार्ड के खिलाफ कभी सड़कों पर उतरे थे लोग, अब इस राज्य ने जीते दो अवॉर्ड

मेघालय ने जीते 2 अवॉर्ड

आधार कार्ड आज देश के लगभग हर इंसान के पास है, जब से देश में आधार कार्ड बनना शुरू हुआ है. तभी से ही इसके कई तरह से अलग काम हो गए. पहले जो काम पहचान पत्र के जरिए किया जाता था, आज वो सारा काम आधार के जरिए हो रहा है. इसी आधार कार्ड को लेकर मेघालय में एक समय भारी विरोध देखने को मिला था. अब उसी मेघालय ने आधार के शानदार यूज को लेकर दो अवॉर्ड जीते हैं.

मेघालय ने बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) करने और वयस्कों के आधार नामांकन के सत्यापन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के लिए दो पुरस्कार प्राप्त किए.

ये पुरस्कार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की तरफ से 8 अप्रैल को भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित आधार संवाद कार्यक्रम में दिया गया.

ये भी पढ़ें

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये पुरस्कार मेघालय में आधार से संबंधित सेवाओं को मजबूत करने और बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए व्यापक और सटीक नामांकन सुनिश्चित करने में राज्य के शानदार प्रदर्शन का प्रमाण हैं. राज्य की ओर से ये पुरस्कार सामान्य प्रशासन विभाग के नोडल अधिकारी (आधार) कुपर वार ने लिया.

क्या बोले आधार नोडल अधिकारी?

आयुक्त और सचिव तथा आधार के लिए राज्य नोडल अधिकारी जोरम बेदा ने इस उपलब्धि पर संतोष और प्रशंसा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह मान्यता हमारी आधार टीम की अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाती है. क्षेत्र स्तर के कर्मचारियों से लेकर जिला अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों तक. मैं इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं.

उन्होंने कहा कि जीएडी मेघालय में आधार सेवाओं की डिलीवरी और आउटरीच को और बेहतर बनाने के लिए यूआईडीएआई और विभिन्न विभागों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रत्येक निवासी की अपनी विशिष्ट पहचान और आवश्यक सरकारी योजनाओं तक पहुंच हो.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular