
आज की ताजा खबर
वक्फ संशोधन कानून से जुड़ी 10 याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और केवी विश्वनाथन की की पीठ ने गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, अरशद मदनी, समस्त केरल जमीयतुल उलेमा, अंजुम कादरी, तैय्यब खान सलमानी, मोहम्मद शफी, मोहम्मद फजलुर्रहीम और राजद नेता मनोज कुमार झा की ओर से दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. ईडी की ओर से कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में कई राज्यों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में खुद पर दर्ज की गई एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कोर्ट से एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. देश दुनिया की खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहिए…