
टिम कुक ने बताया क्यों चीन में बनते हैं फोनImage Credit source: Justin Sullivan/Getty Images
दुनियाभर में Apple iPhone की जबरदस्त डिमांड है लेकिन कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आने वाले सामान पर टैरिफ लगाया है जिससे कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है जो अपना सामान अमेरिका भेजती हैं. टैरिफ लगाने के पीछे का मकसद ये है कि ट्रंप चाहते हैं कि एपल जैसी कंपनियां अमेरिका में ही प्रोडक्ट्स बनाएं लेकिन एपल कंपनी फिलहाल ऐसा नहीं चाहती है. आज हम आप लोगों को बताएंगे कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो एपल अमेरिका को छोड़ चीन में iPhone बनाता है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक 2024 में इस सवाल का जवाब दे चुके हैं और उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टिम कुक बता रहे हैं कि क्यों एपल कंपनी के प्रोडक्ट्स चीन में बनाए जाते हैं.
सस्ती लेबर नहीं, ये है वजह
बहुत से लोगों को लगता है कि चीन में लेबर सस्ती है, इस वजह से एपल कंपनी चीन में अपने प्रोडक्ट्स को तैयार करती है. लेकिन इस बात को टिम कुक ने साफ करते हुए बताया है कि पिछले कुछ सालों से अब चीन में भी मैन्युफैक्चरिंग की लागत कम नहीं है, उनका कहना है कि एपल ने चीन को स्किल्ड लोगों की वजह से चुना है.
ये भी पढ़ें
टिम कुक के अनुसार, चीन को अलग करने वाली बात लागत नहीं बल्कि लोगों के क्वालिटी स्किल हैं. ऐपल कंपनी के डिवाइस के लिए एडवांस्ड टूलिंग और मैटेरियल हैंडलिंग की जरूरत पड़ती है और चीन के इंजीनियरों के पास इसके लिए वो सभी स्किल हैं जो आईफोन को बनाने के लिए हमें चाहिए.
दोनों देशों की तुलना
टिम कुक ने दोनों देशों की तुलना करते हुए बताया था कि अमेरिका में इतने भी टूलिंग इंजीनियर्स नहीं है कि एक रूम को भरा जा सके तो वहीं चीन में इतने ज्यादा टूलिंग इंजीनियर्स हैं कि स्किल्ड लोगों से फुटबॉल के कई मैदान भर सकते हैं.