
अमिताभ बच्चन ने बताई जया बच्चन की पसंद
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग हर उम्र के लोगों में देखी जा सकती है. लड़के हों या लड़की, उन्हें हर कोई पसंद करता है लेकिन उनकी अपनी वाइफ यानी जया बच्चन उनकी बड़ी फैन नहीं हैं. अमिताभ बच्चन ने इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि उनकी वाइफ फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे सुपरस्टार की फैन रही हैं.
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के एक स्पेशल एपिसोड में आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान के साथ आए थे. बतौर कंटेस्टेंट उन्होंने धनराशि भी जीती और कई दिलचस्प किस्से भी सुनाए. इसी दौरान आमिर ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि जया जी किसकी फैन हैं और बिग बी ने इसका जवाब भी सरलता से दिया.
ये भी पढ़ें
कौन हैं जया बच्चन के फेवरेट एक्टर?
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के एक एपिसोड में आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से पूछा था, ‘जया जी ने अच्छे-अच्छे हीरो के साथ काम किया है. तो जब जया जी शूटिंग पर किसी दूसरे हीरो के साथ जाती थीं तो वो कौन सा हीरो था जिसका नाम सुनकर आपको तकलीफ होती थी कि यार आज जया जी इसके साथ शूटिंग कर रहीं हैं.’ इसपर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया था, ‘सर, कभी तकलीफ नहीं हुई. पहले दिन ही उन्होंने बोल दिया था कि धर्मेंद्र जो हैं मेरे पसंदीदा एक्टर हैं. उन्होंने कहा था कि इनसे ज्यादा खूबसूरत इंसान हमारी इंडस्ट्री में नहीं है.’
आमिर खान ने ये सुनकर कहा कि बात तो उन्होंने सही कही थी असल में. इसपर अमिताभ बच्चन ने फिर कहा, ‘और वही विषय बना था फिल्म गुड्डी का. वैसे तो कई कलाकारों की प्रशंसक रही हैं वो हरि भाई संजीव कुमार की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं उनके साथ कई फिल्में उन्होंने की.’ आमिर खान ने कहा, ‘उनके साथ मेरे पिता ने एक अच्छी फिल्म बनाई थी अनामिका जिसमें जया जी थीं और संजीव कुमार जी थे.’
जया बच्चन का फिल्मी करियर
1963 में आई फिल्म महानगर से जया भादुड़ी ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. जया जी की पहली सुपरहिट फिल्म गुड्डी थी (1971) जिसमें धर्मेंद्र भी नजर आए थे और ये फिल्म हृषिकेश मुखर्जी ने बनाई थी. साल 1973 में फिल्म जंजीर आई जिससे अमिताभ बच्चन को लोकप्रियता मिली और इसके बाद ही जया जी ने अमिताभ बच्चन से शादी कर ली थी. जया बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में ढेरों फिल्में कीं जिनमें से ‘पिया का घर’, ‘बावर्ची’, ‘जवानी दीवानी’, ‘एक नजर’, ‘कोशिश’, ‘परिचय’, ‘गांव की गोरी’, ‘अभिमान’, ‘कोरा कागज’, ‘नया दिन नई रात’, ‘चुपके-चुपके’, ‘शोले’, ‘मिली’, ‘सिलसिला’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कल हो ना हो’, ‘पा’ और ‘रॉकी-रानी की प्रेम कहानी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं.