fbpx
Wednesday, April 23, 2025
spot_img

अजय देवगन की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को छोड़कर आज भी पछताते होंगे अक्षय-शाहरुख, ऐसे बदली थी ‘सिंघम’ की किस्मत!


अजय देवगन की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को छोड़कर आज भी पछताते होंगे अक्षय-शाहरुख, ऐसे बदली थी 'सिंघम' की किस्मत!

अक्षय-शाहरुख ने रिजेक्ट की अजय की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने अपने 30 साल से ज्यादा के करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. लेकिन दोनों एक्टर्स ने कई ऐसी फिल्में भी छोड़ी जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इनमें से कुछ फिल्में अजय देवगन की झोली में आई और उनकी किस्मत चमक गई थी. आइए देखते हैं कि आखिर अजय की किन फिल्मों को रिजेक्ट कर अक्षय-शाहरुख आज भी पछताते होंगे.

फूल और कांटे

शुरुआत अजय देवगन के करियर की पहली ही फिल्म ‘फूल और कांटे’ से कर लेते हैं. 1991 में आई इस फिल्म से अजय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और वो पहली ही फिल्म से स्टार बन गए थे. लेकिन ये फिल्म अजय से पहले अक्षय कुमार को ऑफर की गई थी, हालांकि अक्षय ने इसे रिजेक्ट कर दिया था.

ओमकारा

‘ओमकारा’ अजय के करियर की शानदार फिल्मों में शामिल है. इसमें उन्होंने ओमकारा नाम का ही किरदार निभाया था. लेकिन साल 2006 में आई इस फिल्म में अजय ने जो रोल निभाया था उसके लिए पहले मनोज बाजपेयी जैसे एक्टर को अप्रोच किया गया था.

ये भी पढ़ें

गंगाजल

‘सिंघम’ में तो अजय देवगन का पुलिस वाला किरदार काफी पसंद किया गया था, लेकिन ‘गंगाजल’ में भी अजय ने वर्दी पहनकर फैंस के दिल जीत लिए थे. उन्होंने 2003 में आई इस फिल्म में अमित कुमार नाम का किरदार निभाया था जो कि पहले अक्षय कुमार को ऑफर किया गया था. अक्षय की न के बाद गंगाजल अजय की झोली में आई और उनके करियर की यादगार फिल्मों में से एक बन गई.

इश्क

‘इश्क’ साल 1997 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट साबित हुई. अजय के साथ अहम रोल में आमिर खान, जूही चावला और काजोल ने काम किया था. हालांकि अजय से पहले इश्क के मेकर्स ने शाहरुख को फिल्म ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.

हम दिल दे चुके सनम

‘हम दिल दे चुके सनम’ में अजय देवगन के साथ ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने काम किया था. लेकिन इस फिल्म के लिए भी अजय मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. ये फिल्म तीन-तीन सुपरस्टार्स ने ठुकराई थीं, इसके बाद अजय देवगन ने पिक्चर के लिए हामी भरी. अजय से पहले 1999 की इस सुपरहिट फिल्म का ऑफर आमिर खान, संजय दत्त और शाहरुख खान को मिला था, लेकिन तीनों ही सुपरस्टार्स ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular