fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ होगी SUPERHIT! वो 5 वजहें, जो सनी देओल की JAAT का खेल कर देंगी खत्म


अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' होगी SUPERHIT! वो 5 वजहें, जो सनी देओल की JAAT का खेल कर देंगी खत्म

केसरी चैप्टर 2 के लिए सॉलिड रहेंगे 5 प्वाइंट्स!

अक्षय कुमार को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं, पर फिलहाल Kesari Chapter 2 के साथ वापसी कर रहे हैं. इस साल उनकी एक फिल्म रिलीज हो चुकी है, जिसका नाम था- स्काईफोर्स. फिल्म ने अच्छी कमाई की थी, पर कलेक्शन के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लग गया. ऐसे में अक्षय कुमार के करियर के लिए यह फिल्म काफी अहम होने वाली है. दरअसल वो लंबे वक्त से एक हिट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हर बार सिर्फ फ्लॉप… लगातार 10 फ्लॉप के बाद अब वो बड़ा रिकॉर्ड टूटने वाला है.

अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. इसके पीछे वो 5 बड़ी वजहें हैं, जो कहीं न कहीं अक्षय कुमार से जुड़ी हुई है. तो कुछ दूसरी फिल्मों से. वैसे जिसे अक्षय कुमार के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया जा रहा था, वो परेशानी खत्म हो गई है.

ये 5 वजहें बनाएंगी ‘केसरी 2’ को सुपरहिट!

1. देशभक्ति वाला अंदाज: अक्षय कुमार को एक हिट का इंतजार है. वो सबकुछ ट्राई कर चुके हैं, बात एक्शन की हो या कॉमेडी की. उनके लिए कुछ काम नहीं आया. लेकिन देशभक्ति वाले अंदाज में उन्हें फायदा हो सकता है. स्काईफोर्स को लेकर बेशक सवाल उठे हो, लेकिन फिल्म से ठीक-ठाक कमाई कर ली थी. उन्हें ऐसे रोल्स में पहले भी पसंद किया गया है. एक बार फिर ट्रेलर में वैसा रूप देखकर लोग खुश दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें

2. अनन्या पांडे: यूं तो अनन्या पांडे की फिल्मों ने कुछ खास धमाल नहीं मचाया है. लेकिन वो अच्छी एक्ट्रेस हैं. वो पहली बार ऐसा किरदार निभा रही हैं. खासकर टीजर और ट्रेलर में वो जैसे दिखी हैं. उसने हर किसी को इम्प्रेस किया है. उनके पास भी बड़ा मौका है कि वो खुद को फिल्म के जरिए कैसे साबित कर पाती हैं. यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जो चल गया तो अनन्या छा जाएंगी.

Akshay Kumar Kesari Chapter 2

3. आर माधवन: अक्षय कुमार को फिल्म में टक्कर दे रहे हैं. दरअसल वो भी वकील बने हैं, जो फिल्म में अंग्रेजों की तरफ से लड़ रहे हैं. उनकी एक्टिंग के लिए जितना कम कहा जाए, उतना अच्छा है. क्योंकि वो खुद ही साबित कर देते हैं क्यों हर बार बेस्ट है. आर माधवन के भी ट्रेलर और टीजर में ज्यादा फ्रेम नहीं थे. लेकिन सोचिए जितने भी हैं, वो कितने दमदार हैं. उनकी एंट्री भी एकदम खतरनाक है, जो कोर्ट में अक्षय कुमार की बोलती बंद कर देंगे.

4. जाट का खतरा खत्म: सनी देओल की ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर जैसा बज बना था, लग रहा था कमाई भी कुछ वैसी ही होगी. लेकिन नहीं, ऐसा नहीं हो पाया है. 5 दिन के बाद भी फिल्म बस 50 करोड़ का आंकड़ा छू पाई है. ऐसे में यह अक्षय कुमार की फिल्म के लिए अच्छी बात है. क्योंकि एक हफ्ते बाद मामला और भी ठंडा पड़ जाएगा. वहीं, जाट का खतरा खत्म हुआ, तो अक्षय कुमार के पास कमाई करने का अच्छा मौका होगा.

5. रिलीज डेट है बड़ी वजह: अक्षय कुमार की फिल्म जिस दिन आ रही है, उस दिन दूसरी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही. यूं तो पहले संजय दत्त की ‘भूतनी’ आ रही थी, लेकिन अब उन्होंने भी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब जो खतरा था भी, वो भी टल गया है. सबसे अच्छी बात यह है कि आसपास बड़ी फिल्म रिलीज न होने के चलते केसरी चैप्टर 2 को ज्यादा स्क्रीन्स मिलेंगी. साथ ही लोगों के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं होंगे, तो अक्षय की फिल्म को देखा जाएगा.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular